श्रावण के अन्तिम सोमवार को निकलने वाली इस शाही सवारी में इस साल भोलेबाबा के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं महादेव के नगर भ्रमण के दौरान कस्बे वासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की गयी.
Trending Photos
Jhalawar : राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में सावन के अंतिम सोमवार पर देर शाम पशुपतिनाथ भगवान की भव्य शाही सवारी निकाली गई, इस शाही सवारी मे जहां विभिन्न झांकियां शामिल हुई, तो वहीं रात में शाही सवारी के वापस पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने पर झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी को चुनरी भी चढ़ाई गई, इसके बाद मंदिर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीएम एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मां चन्द्रभागा की महाआरती की.
आज शाम झालरापाटन कस्बे की पशुपतिनाथ मन्दिर समिति के तत्वाधान में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई शाही सवारी में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे,ढोल बाजे के साथ उज्जैन से आये भस्म रमैय्या मंडल के युवाओं ने शाही सवारी में अपने विभिन्न वाद्ययंत्रों और डमरूओं से समां बांध दिया, इस दौरान शाही सवारी के मुख्य आकर्षण के केन्द्र भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी के रूप धरे कलाकार रहे.
आपको बता दें कि श्रावण के अन्तिम सोमवार को निकलने वाली इस शाही सवारी में इस साल भोलेबाबा के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं महादेव के नगर भ्रमण के दौरान कस्बे वासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा और आरती कर अपने अराध्य का स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा , ये शाही सवारी देर शाम पवित्र चंद्रभागा नदी स्थित पशुपतिनाथ मन्दिर पहुंची. जहां भक्तों ने मां चन्द्रभागा को चुनरी ओढ़ाकर महाआरती भी की.
रिपोर्टर- महेश परीहार
झालावाड़ की खबरों के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : राजस्थान की ये मीरा, गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहती है नाम