Khanpur: गर्ल्स स्कूल में टीचर्स के खाली पदों को लेकर ABVP का प्रदर्शन, अव्यवस्था पर जताया गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1334295

Khanpur: गर्ल्स स्कूल में टीचर्स के खाली पदों को लेकर ABVP का प्रदर्शन, अव्यवस्था पर जताया गुस्सा

 झालावाड़ जिले के बकानी  राजकीय सरकारी स्कूल में चल रही अव्यवस्थाओं और शिक्षकों के खाली पदों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के नाम ज्ञापन भी दिया.

 Khanpur: गर्ल्स स्कूल में टीचर्स के खाली पदों को लेकर ABVP का प्रदर्शन, अव्यवस्था पर जताया गुस्सा

Khanpur: झालावाड़ जिले के बकानी  राजकीय सरकारी स्कूल में चल रही अव्यवस्थाओं और शिक्षकों के खाली पदों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के नाम ज्ञापन भी दिया.

इस बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र महासचिव रामेश्वर चौहान ने बताया कि, स्कूलों में 600 छात्राएं पढ़ती है, लेकिन सिर्फ 5 शिक्षक ही पढ़ाने वाले हैं. आधे से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है,  जिसके चलते विद्यालय में अध्यापन कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. 

वहीं विद्यालय परिसर में क्लासों की कमी होने के चलते छात्राओं को बैठने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं लगातार बिगड़ते मानूसन में सभी कक्षों की छतें टपकती रहती है. ऐसे में छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर जाता हुआ दिख रहा है.  

एक ओर तो राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर बालिका विद्यालय की ऐसी दुर्दशा हो रही है. इसी बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के के जरिए स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर  चेतावनी दी है  कि यदि समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करते हुए भूख हड़ताल करेगा.

Reporter: Mahesh Parihar

झालावाड़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी

यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात

 

Trending news