झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में कल से हो रही भारी बारिश ने लोगों की जान मुसीबत में डाल कर रख दी है. पिड़ावा तहसील मुख्यालय पर 234 मिलीमीटर, गागरीन बांध पर 305 मिलीमीटर, चंवली बांध पर 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
Trending Photos
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में कल से हो रही भारी बारिश ने लोगों की जान मुसीबत में डाल कर रख दी है. पिड़ावा तहसील मुख्यालय पर 234 मिलीमीटर, गागरीन बांध पर 305 मिलीमीटर, चंवली बांध पर 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
रात के समय क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण पिड़ावा शहर सहित दिलावरा, हिम्मतगढ़, सरोनिया, आकोदिया, कड़ोदिया सहित कई गांव जलमग्न हो गए हैं. जिसके चलते रात भर लोग अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हुए दिखाई दिए. पिड़ावा शहर के माताचौकी, आजाद चौक, झिरि मोहल्ला, वीडियो चौराहा सहित अन्य इलाकों की दर्जनों दुकानों और मकानों में बारिश का पानी घुसने से रातभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया
वहीं चंवली बांध में पानी की भारी आवक होने से बांध पर 120 सेंटीमीटर की पानी की चादर चल रही है, जिससे बांध के नीचे बसा हिम्मतगढ़ गांव का आधा हिस्सा जलमग्न हो गया है. रात में हुई तेज बारिश के कारण लोगों की जान मुसीबत में आ गई है. रातभर लोग अपनी जान बचाने की जुगत में लगे रहे और हिम्मतगढ़ गांव अभी तक जल मग्न हो रहा है.
हिम्मतगढ़ गांव के तीन लोग एक खेत पर बने पोल्ट्री फार्म पर रात भर से फंसे हुए है. तीनों लोग रातभर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा है. दिलावरा गांव के करीब दर्जन भर से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया, जिससे रातभर लोग अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. कुल मिलाकर पिड़ावा क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाइंदा मदद के लिए सामने नहीं आया है.
Reporter: Mahesh Parihar
झालावाड़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल