Jhalawar: छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार ,डीएम नशा मुक्ति की भी दिलाई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2111937

Jhalawar: छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार ,डीएम नशा मुक्ति की भी दिलाई शपथ

Jhalawar news: शिक्षा विभाग के तत्वाधान में झालावाड़ के प्रवीण शर्मा ग्राउंड में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया.विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विभिन्न विभागीय कर्मचारी भी शामिल हुए और सूर्य नमस्कार व्यायाम किए.

 

सामूहिक सूर्य नमस्कार

Jhalawar news: शिक्षा विभाग के तत्वाधान में झालावाड़ के प्रवीण शर्मा ग्राउंड में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को झालावाड़ जिले को नशा मुक्त तथा स्वच्छ रखने की भी शपथ दिलाई.

शिक्षा विभाग झालावाड़ के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को नई पीढ़ी तक हस्तांतरित करने एवं भारतीय योग एवं व्यायाम को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराने के उद्देश्य से आज सुबह स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार व्यायाम प्रस्तुत किया किया. 

500 से अधिक छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक के सामने प्रवीण शर्मा खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ रहे, तो वही शिक्षा विभाग बीकानेर से आए कार्यक्रम के जिला प्रभारी दिलीप सोनी विशिष्ट स्थिति रहे.सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में निजी व सरकारी स्कूलों के करीब 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार व्यायाम किया, जिसमें विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विभिन्न विभागीय कर्मचारी भी शामिल हुए और सूर्य नमस्कार व्यायाम किए.

सूर्य नमस्कार के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ग्राउंड में मौजूद छात्राओं को झालावाड़ शहर व संपूर्ण जिले को स्वच्छ रखने तथा नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम के जिला प्रभारी दिलीप सिंह सोनी ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा जाति से कोई संबंध नहीं.योग व्यायाम के जरिए शरीर को स्वस्थ रखने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें सूर्य नमस्कार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:छात्राओं ने किया थाने का विजिट,पुलिस ने दी अपराधों के बारे में जानकारी

यह भी पढ़ें:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का A T पेडनेकर का दौरा,दुर्गा सोलर एनेर्जी का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें:चोरी के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा,2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Trending news