एसपी मोनिका सेन के निर्देशन पर भवानीमंडी थाना एएसआई विजय सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पचपहाड़ कस्बे में छापेमारी की
Trending Photos
Dag: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने जुआ सट्टा संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से 10 हजार 390 रुपए जुआ राशि भी बरामद की गई.
मामले की जानकारी देते हुए भवानीमंडी डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों और जुआ सट्टा संचालकों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
एसपी मोनिका सेन के निर्देशन पर भवानीमंडी थाना एएसआई विजय सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पचपहाड़ कस्बे में छापेमारी की और रिहायशी मकान से जुए सट्टे का संचालन करते पांच सट्टा खाईवालों को 13 आरपीजी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने मौके से 10 हजार 390 रुपए जुआ राशि भी बरामद की है. भवानीमंडी थाना पुलिस की सटोरियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से शहर के सटोरियों में हड़कंप मचा है.
Report-MAHESH PARIHAR