Jalore News : भीनमाल मंडी में विरोध प्रदर्शन, नई सड़क का लेवल सही करने की मांग, ADM को ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2551725

Jalore News : भीनमाल मंडी में विरोध प्रदर्शन, नई सड़क का लेवल सही करने की मांग, ADM को ज्ञापन

Jalore News : राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में कृषि व सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी के आगे पर बन रही नवीन सीसी रोड का लेवल मंडी से जल निकासी के अनुसार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम दौलतराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा. 

Rajasthan News Jalore Bhinmal Mandi Uproar protest for road traders gave memorandum to ADM

Jalore News : राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में कृषि व सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी के आगे पर बन रही नवीन सीसी रोड का लेवल मंडी से जल निकासी के अनुसार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम दौलतराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा. 

ज्ञापन में बताया कि कृषि मंडी का शुभारम्भ 1984 में हुआ था. उस समय मंडी में बनी सड़क का लेवल मुख्य सड़क मार्ग से 2 फीट ऊपर था. जिससे मंडी परिसर से जल की निकासी हो जाती थी. लेकिन वर्तमान में दो बार मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण होने से मंडी की सड़क का लेवल दो फीट नीचे हो गया है. ऐसे में मण्डी से जल की निकासी नहीं हो पाती है. 

 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि साल 2015 और फिर 2017 में हुई अतिवृष्टि के दौरान मण्डी परिसर में पानी का भराव हो गया था. भराव कई माह तक मण्डी में परिसर में रहने से प्लेटफार्म व दुकानों में रखी किसानों व मण्डी के व्यापारियों की फसले पानी में भीगने से काफी नुकसान हुआ था. 

व्यापारियों ने बताया की पूर्व में गौरव पथ निर्माण के दौरान भी मण्डी के व्यापारियों ने सड़क के लेवल को लेकर विरोध जताया था, लेकिन सड़क का लेवल सही नहीं किया गया. अब फिर से दो फीट की सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में मण्डी परिसर का लेवल मुख्य मार्ग से करीब 5 फीट नीचे हो जाएगा. जिससे बारिश के मौसम में मण्डी परिसर ने जल निकासी संभव नहीं है. ऐसे में व्यापारियों ने सड़क के लेवल को सही करवाने के साथ ही  मण्डी परिसर के जल की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की.

 

Trending news