मानव शृंखला बनाकर पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257676

मानव शृंखला बनाकर पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप

 पंचायत सहायकों के नियमितिकरण व सेवा नियम 2022 लागू कर एडोप्ट करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में अर्धनगंन होकर धरना-प्रदर्शन किया गया.

मानव शृंखला बनाकर पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप

जालोर: पंचायत सहायकों के नियमितिकरण व सेवा नियम 2022 लागू कर एडोप्ट करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में अर्धनगंन होकर धरना-प्रदर्शन किया गया. मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया पंचायत सहायकों को सरकार ने 2018 के घौषणा पत्र मे नियमितिकरण का वादा किया था, लेकिन नियमित नहीं किया गया, जिससे पंचायत सहायकों मे जोरदार आक्रोश है. इसलिए तमाम जिले से पंचायत सहायक जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर ऑफिस के सामने सभा कर सभी पंचायत सहायक अर्धनगंन होकर रैली के रूप में हॉस्पिटल चौहराया पहुंच कर मानव शृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कि गई .

शहरों के प्रमुख मार्गों से निकाली गई रैली

उसके बाद गंगन भेदी नारे रोजी रोटी दे न सके वो सरकार निकंमी है अभी करो अर्जेंट करो पंचायत सहायकों को प्रमानेंट करो नारेबाजी करते हुए रैली शहर विभिन मार्गों से गुजरते समय कई लोग इस अद्भुत रैली निकाली गई.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, 2 साल में मिलेंगे लाखों कृषि कनेक्शन

रैली हरिदेव सर्किल पहुंचकर मानव शृंखला बनाकर सरकार द्वारा वादा खिलाफी करने पर जोरदार नारेबाजी कर हरिदेव सर्किल से वनवे रोड़ होते हुए अर्धनगंन रैली के रूप में वापस कलेक्ट्रेर पहुंच कर होकर मुर्गे बन सरकार का ध्यान वादा निभाने का संदेश दिया उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

रैली में ये लोग रहे मौजूद

उस समय जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दनसिंह बालावत जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ सांचोर सरनाऊ चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सुथार कोषाध्यक्ष अचलाराम जिला संचिव दिनेश गर्ग कैशरसिंह जगवीरसिंह हरिसिंह बागोडा अर्जुनसिंह हाप्पुराम विश्नोई वीरदान चारन मालाराम देवासी किशनाराम सियाग हरिश बागरा भंवरसिंह ठाकराराम देवासी सहित सैकड़ो पंचायत सहायक मौजूद थे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Dungar singh

Trending news