Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क से कुछ अद्भुत तस्वीर आई सामने है. यहां गोडावण के अब तक के सबसे बड़े झुंड नजर आया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण के समूह को जैसलमेर में देखा गया. एक ही फ्रेम में 12 गोडावण की राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा शेयर की गई है. यह दुर्लभ नजारा बीते सालों की तुलना में गोडावण की बढ़ती संख्या का अच्छा संकेत दे रहा है.
राजस्थान के जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क से कुछ अद्भुत तस्वीर आई सामने है. यहां गोडावण के अब तक के सबसे बड़े झुंड की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया है.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2023 और फरवरी 2023 में एक साथ 9 गोडावण दिखाई दिए थे लेकिन इस बार जैसलमेर में 12 गोडावण के समूह को देखा गया है. इनकी बढ़ी हुई संख्या को एक साथ देखना एक अद्भुत नजारे से कम नहीं है.
एक साथ दिखे 12 गोडावण
बीते सालों में एक साथ गिने चुने गोडावण दिखाई देते थे, लेकिन इस बार एक साथ 12 गोडावण का दिखना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. गोडावण का समूह डीएनपी के सुदासरी क्षेत्र में दिखाई दिया है.
इनके संरक्षण से आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. 12 गोडावण की जारी की गई फोटो और वीडियो राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अपनी आधिकारिक हैंडल से शेयर की है. यह फोटो उप वन संरक्षण आशीष व्यास ने अपने कैमरे में कैद की थी.
पढ़िए जैसलमेर की एक और खबर
Jaisalmer News: आर्मी कैंट के अंदर घूमता पकड़ा एक संदिग्ध, मचा हड़कंप
Jaisalmer News: पोकरण स्थित आर्मी कैंट के अंदर घूमता एक संदिग्ध पकड़ा है. MI व आर्मी के जवानों की सतर्कता से संदिग्ध को दबोचा है तारबंदी को पार कर आर्मी कैंट के अंदर संदिग्ध पहुंचने पर हड़कंप सा मच गया.
संदिग्ध बैग लेकर आर्मी कैंट के अंदर घूम रहा था. वहीं, आर्मी कैंट के अंदर बगैर पहचान पत्र के संदिग्ध घूम रहा था. प्रथम पूछताछ में बताया कि संदिग्ध हसीद फरीदी उर्फ बबलू अमीनाबाद लखनऊ का निवासी है. वहीं, उसने शादी कर ली है और उसकी पत्नी का नाम कमर खान और बेटे का नाम कलाम है.
संदिग्ध के पास अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने देर रात गहनता से संदिग्ध से पूछताछ कर पोकरण थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. पोकरण थाने को सुपुर्द किया, जहां संयुक्त पूछताछ होगी. गौरतलब है कि पूर्व में भी इसी क्षेत्र से पाक जासूस को पकड़ा था.