Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1822508
photoDetails1rajasthan

Rajasthan- स्वतंत्रता दिवस से पहले जैसलमेर में गरजे टैंक और हेलिकॉप्टर ने भरी हुंकार, देखे तस्वीरें

राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने दो दिन युद्ध अभ्यास किया. इस दौरान टैंक भी गरजे. हेलिकॉप्टर ने भी हुंकार  भरी. सेना ने अपना कौशल  दिखाते हुए हथियार के बिना दुश्मन का खात्मा करने का अभियास किया.

1/6

राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने दो दिन युद्ध अभ्यास किया. 

2/6

लोंगेवाला में करीब 4 घंटे चली एक्सरसाइज में सेना के 250 से भी ज्यादा अधिकारी और जवानों ने हिस्सा लिया.

3/6

इस युद्ध अभ्यास  के दौरान टैंक भी गरजे और हेलिकॉप्टर ने  भी हुंकार भर बहादुरी का दमखम भी दिखाया. 

4/6

इस अभ्यास में सेना ने अर्जुन टैंक को उतारा. अर्जुन टैंक स्वदेशी है. इसे भारत ने बनाया है.

5/6

बैटल एक्स डिवीजन के सैनिकों ने लौंगवाला के रेगिस्तान में अपने प्रशिक्षण कौशल को निखारा और पोखरण में एक एकीकृत मारक क्षमता और क्षमता अभ्यास का आयोजन किया.

6/6

डेजर्टकॉर्प्स ने सटीक युद्धाभ्यास और सटीक मारक क्षमता ने युद्ध की तत्परता के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन किया.