जैसलमेर न्यूज: नहर विभाग और ठेकेदार की मनमानी का शिकार हुए किसान, जानिए कैसे
Advertisement

जैसलमेर न्यूज: नहर विभाग और ठेकेदार की मनमानी का शिकार हुए किसान, जानिए कैसे

जैसलमेर न्यूज: किसानों ने नहर के पटरे से रेत खुद हटाई. किसानों ने लाखों रुपये खर्च कर दर्जनों ट्रैक्टरों से रेत हटाई. नहरी विभाग और ठेकेदार की मनमानी का किसान शिकार हो रहे हैं.

जैसलमेर न्यूज: नहर विभाग और ठेकेदार की मनमानी का शिकार हुए किसान, जानिए कैसे

Jaisalmer: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में नहरी विभाग व ठेकेदार की मनमानी का नतीजा किसानों को इस कदर भुगतना पड़ा कि लाखों रुपए खर्च करके खुद नहर से मिट्टी हटानी पड़ी. किसानों को क्षेत्र के 4 डीजीएम माइनर के पटरे से पड़ी रेत को खुद दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर हटाना पड़ रहा है.

रेत को नहर से निकालकर पटरी से दूर डालने का हर साल ठेकेदार को ठेका दिया जाता है लेकिन ठेकेदार व नहर विभाग की मिलीभगत के चलते ठेकेदार द्वारा मिट्टी को नहर के पास  डाल दिया जाता है जो वापस आंधियों में नहर के अंदर चली जाती है जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचता है.

ये भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर नगर पालिका भाजपा बोर्ड को लगा बड़ा झटका,अध्यक्ष मनीष कौशल निलंबित

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के किसानों को देगी फ्री बीज

जिसके चलते उनकी फसलों को नुकसान होता है. इसके चलते किसानों ने इस बार पहले से ही नहर के पटरे की रेत को खुद लाखों रुपए खर्च कर हटाया क्योंकि अगर आंधी की सीजन में आंधी के चलते नहर में रेत चली जाती तो किसानों को समय पर पानी नहीं मिलता और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता. इसी वजह से  किसानों ने नहर से मिट्टी हटाई.

किसानों ने बताया कि लापरवाही के कारण ठेकेदार ने नहर की मिट्टी को निकालकर नहर के पास ही डाल दिया. जिसके चलते वही मिट्टी वापिस आंधियों की सीजन में नहर के अंदर आ जाएगी. जिसके कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाएगा और फसलों को नुकसान होगा. इसलिए  पहले ही मिट्टी को दूर हटा दिया ताकि मिट्टी नहर में ना गिरे.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के किसानों को देगी फ्री बीज

ये भी पढ़ें- पायलट ने कहा मौसम "बदल" रहा है, "बदले" का मौसम "बदलता" है भला ?

 

 

Trending news