जैसलमेर मरू महोत्सव की तैयारियों में जुटी DM टीना डाबी, कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म
Advertisement

जैसलमेर मरू महोत्सव की तैयारियों में जुटी DM टीना डाबी, कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म

Jaisalmer Desert Festival: राजस्थान में   2 फरवरी से मरू महोत्सव 2023 की शुरूआत होने जा रही है. दूर-दूर से लोग इस फेस्टिवल का आनंद लेने आते हैं. 

 जैसलमेर मरू महोत्सव की तैयारियों में जुटी DM टीना डाबी, कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म

Jaisalmer maru mahotsav: विश्व विख्यात मरू महोत्सव 3 से 5 फरवरी तक जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में आयोजित होगा.,मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, उसके लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी तक जैसलमेर के पर्यटक स्वागत केन्द्र  कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है.

  मरू महोत्सव ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक थीम पर आधारित होगा. इस फेस्टीवल की शुरुआत  2 फरवरी से पोखरण में होगी. वहीं डेजर्ट फेस्टीवल का आधिकारिक शुभारंम्भ तीन फरवरी को जैसलमेर में होगा.

fallback

बता दें कि कोरोना काल के 2 साल बाद फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है.इस फेस्टीवल में सेलिब्रिटी नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे., जैसलमेर डेजर्ट फेस्टीवल में सलीम सुलेमान का लाइव कॉन्सर्ट, रघु दीक्षित व अतरंगी लाइव परफऑरमेन्स और अंकित तिवारी, षणमुखा प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान का लाइव कार्यक्रम होगा.

अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति अर्जित कर चुके विख्यात मरू महोत्सव2023 को भव्य और अधिक बेहतर बनाने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक माह पूर्व अधिक से अधिक प्रचारप्रसार शुरू कर दिया था.जिससे यहां आने वाले पर्यटक अपनी ट्रेवलिंग को प्लान कर सकें., इस बार फेस्टीवल की थीम ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक इसलिए रखी गई है क्योंकि जैसलमेर का समृद्ध इतिहास है. ऐसे में पर्यटकों के लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.काल्पनिक इसलिए की इस फेस्टीवल में यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति कल्पना लोक में खो जाएगा और अपनी यादों में फेस्टीवल को संजो कर रखेगा., उन्होंने कहा कि डेजर्ट फेस्टीवल पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों के लिए भी खासा महत्व रखता है.
फेस्टिवल को लेकर पर्यटन उधोग में उत्साह

इस नवाचार से मरू महोत्सव में आने वाले देशीविदेशी सैलानियों को सोशल मीडिया के साथ ही विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की समय पर जानकारी मिले ताकि महोत्सव को देखने के लिए अधिक से अधिक सैलानी आएगे., होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों से भी मेले में पूरा सहयोग देने की आवश्यकता जताई. यह मेला प्रशासनिक न होकर मरू प्रदेश वासियों एवं पर्यटकों का हो उसी भावना से जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग अमलीजामा पहनाएंगा.,, एडवेन्चर ट्यूरिज्म को बढ़ावा देते हुए आज सम में कैमल, जीप सफारी आदि के साथ “डा इन विथ जैसलमेर” को प्रमोट करते हुए हमें पर्यटकों को राजस्थानी एवं जैसलमेरी फूड के माध्यम से आवभगत की जाएगी.

फेस्टिवल में आकर्षण का केन्द्र होंगे

02 फरवरीसेलिब्रेटी नाइटः मिलिन्द गाबा,आस्था गिल,सवाई भाट और स्वरूप खान, कालबेलिया नृत्य,मिस्टर व मिस पोखरण कम्पीटीशन,लेजियम डांस,पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता,भवाई डांस,रस्साकस्सी प्रतियोगिता, मटका रेस कम्पीटीशन, पदमश्री अनवर खान और लक्खे खान द्वारा सांस्कृतिक संध्या व पुररस्कार वितरण होगें.

fallback

03 फरवरी

सलीम सुलेमान नाइट, लक्ष्मीनाथजी मंदिर फोर्ट में आरती और शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव का शोभारम्भ व प्रतियोगिताएं.लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पगडी बांधने की प्रतियोगिता, मूमल महेंद्रा कम्पीटीशन, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल प्रतियोगिता, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, आर्ट,  हैरिटेज व फोटोग्राफी एग्जीबिशन, डाइन विद जैसलमेर, राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी होगी.,  

04 फरवरी

रघु दीक्षित व अतरंगी लाइव परफोरमेन्स, इंस्टूमेंटल म्यूजिक व योगा, कैमल डेकोरेशन कम्पीटीशन, शानएमरूधरा कम्पीटीशन, इंडियन एयर फोर्स की एयर वॉरियर ड्रिल, टग ऑफ वार, कैमल पोलो, पनिहारी मटका रेस कॉम्पीटीशन फॉर वूमन, बीएसएफ की ओर से कैमल टैटू शो (एक्रोबेटिक्स), कब्बड्डी मैच, कैमल सफारी व कैमल एक्टिविटीज, एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप,डेजर्ट सम्फिनी व आतिशबाजी होगी.

05 फरवरी

अंकित तिवारी,षणमुखा प्रिया व इंडियन आइ़ियल फेम सलमान लाइव, पीकॉक साइटिंग व लाइव इंस्टूमेंटल म्यूजिक परफॉर्मेंस, रंगोली, मांडणा व वॉल पेंटिंग,कैमल डांस, हॉर्स डॉस व कैमल रेस,एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप व आतिशबाजी होगी. 

Trending news