Independence Day 2023: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह, दिए गये प्रशस्ति-पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1826542

Independence Day 2023: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह, दिए गये प्रशस्ति-पत्र

Independence Day 2023: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2023 को 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया.

Independence Day 2023: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह, दिए गये प्रशस्ति-पत्र

Independence Day 2023: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2023 को 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया.

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडे होकर निरीक्षण किया. इस अवसर पर परेड कमाण्डर एवं रिजर्व पुलिस के नेतृत्व में परेड में राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गर्ल्स गाईड्स, एस.पी.एस., राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: जश्न-ए-आज़ादी, 1947 को लाल किले के प्राचीर पर फहराया गया राजस्थान का तिरंगा, जानिए रोचक किस्सा

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 57 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, नगरपरिषद की सभापति हरिवंल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता , जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, डॉ.जितेन्द्रसिंह, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था.

Trending news