जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड के किसानों ने डिस्कॉम जीएसएस का किया घेराव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1459240

जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड के किसानों ने डिस्कॉम जीएसएस का किया घेराव

जैसलमेर के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों ने काठोड़ा गांव में बिजली के जीएसएस का घेराव किया.

जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड के किसानों ने डिस्कॉम जीएसएस का किया घेराव

Fatehgarh News: जैसलमेर के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों ने काठोड़ा गांव में बिजली के जीएसएस का घेराव किया. रामा, ख्याला, कपूरिया, नादा, सियों की ढाणी के 50 से भी ज्यादा किसानों ने करीब 5 घंटे बिजली जीएसएस का घेराव किया.

ये भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते 'हिंदू आतंकवाद' की झूठी कहानी​

इस मामले में किसानों का कहना था कि पिछले 10 दिनों से उनको बिजली ही नहीं मिल रही है. बिजली आते ही 1 घंटे में ही कट जाती है. बिजली विभाग वाले शिकायत भी नहीं सुनते हैं और जब मिलते हैं तब कहते हैं फ़ाल्ट है.

बिजली न मिलने से से परेशान होकर शनिवार को किसानों ने जीएसएस का घेराव किया तथा जीएसएस को ही बंद करने की चेतावनी दी. शाम करीब 5 बजे धरने पर पहुंचे जेईएन ने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी किसानों को लगातार हर रोज 5 से 6 घंटे बिजली दी जाएगी. जेईएन के आश्वासन पर किसानों ने धरना उठाया लेकिन चेतावनी दी कि अगर समय पर पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो वो जीएसएस को ही बंद कर देंगे.

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम

Trending news