जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम पर गलत काम करने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी
Advertisement

जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम पर गलत काम करने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

एसपी जैसलमेर ने इस मामले में साइबर टीम की मदद से नंबर को खंगाला तो उसकी लोकेशन डूंगरपुर जिले में मिली. एसपी जैसलमेर ने डुंगरपुर एसपी को इस मामले की जानकारी दी तथा उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले युवक को पकड़ा. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम पर गलत काम करने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

Jaisalmer: जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के नाम से व्हाट्सअप पर उनकी फोटो लगाकर लोगों से ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. अपने नाम से ठगी के प्रयास की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर टीना डाबी ने तुरंत एसपी जैसलमेर को इस मामले की जानकारी दी तथा ठगी करने वाले के नंबर दिए. 

एसपी जैसलमेर ने इस मामले में साइबर टीम की मदद से नंबर को खंगाला तो उसकी लोकेशन डूंगरपुर जिले में मिली. एसपी जैसलमेर ने डुंगरपुर एसपी को इस मामले की जानकारी दी तथा उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले युवक को पकड़ा. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़ं- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार

 

जैसलमेर यूआईटी सचिव को किए मैसेज मांगे पैसे
जैसलमेर यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने जानकारी देते बताया कि मेरे व्हाट्स एप्प पर एक मैसेज आया, जिसमें नंबर अलग थे मगर फोटो कलेक्टर टीना डाबी का लगा था. उसने मुझसे अमेज़ोन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा और बहुत बढ़िया अंग्रेजी में मैसेज आया. मुझे यकीन हो गया कि शायद मैडम को कोई काम होगा लेकिन मैं अमेजॉन इस्तेमाल नहीं करती इसलिए बात नहीं बनी. फिर मैंने कलेक्टर मैडम को जब फोन किया तब उन्होंने मना किया. तब जाकर जानकारी में आया कि वो कोई फेक है.

fallback

क्या बोले जैसलमेर पुलिस अधीक्षक भवरसिंह नाथावत 
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक भवरसिंह नाथावत ने बताया कि उनको जब इस फेक आईडी की जानकारी जिला कलेक्टर ने दी. एसपी जैसलमेर कार्यालय ने नंबर ट्रेस करके पता किया तब वो डुंगरपुर का मिला. एसपी जैसलमेर ने डूंगरपुर एसपी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक युवक को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

कलेक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक भवरसिंह नाथावत ने लोगों से अपील करके कहा कि उनके पास उनका एक नंबर ही है, जो ओफिशियल है. इसलिए लोग सावधान रहें.

यह भी पढे़ं- मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो

 

Trending news