45.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Zee Rajasthan न्यूज़ की बादशाहत लगातार बरकरार, चैनल हेड आशीष दवे ने जताया आभार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2554867

45.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Zee Rajasthan न्यूज़ की बादशाहत लगातार बरकरार, चैनल हेड आशीष दवे ने जताया आभार

Rajasthan News: Zee राजस्थान न्यूज़ ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है. लगातार 45.8 %  मार्केट शेयर (Market Share) पर कब्जा जी राजस्थान नंबर वन बना है.  इस बार की बार्क रेटिंग (BARC Rating) में 45.8 % मार्केट शेयर अकेले Zee Rajasthan के पास है. इस खास मौके पर चैनल हेड आशीष दवे ने दर्शकों का आभार जताया है.

ZEE RAJASTHAN
ZEE Rajasthan News: ज़ी राजस्थान के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ज़ी राजस्थान न्यूज एक बार फिर से लगातार नंबर एक पर अपनी बादशाहत बरकरार किए हुए है. 45.8 % मार्केट शेयर के साथ में ज़ी राजस्थान ने एक बार फिर से प्रदेश के सभी चैनलों पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. मार्केट रेटिंग में ज़ी राजस्थान को फिर से नंबर एक का तमगा मिल चुका है. 
 

ज़ी राजस्थान प्रदेश का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन चुका है. BARC की रेटिंग में ज़ी राजस्थान को पहला स्थान मिल चुका है. ज़ी राजस्थान सभी दर्शकों से इस अपार प्यार के लिए शुक्रिया कह रहा है. ज़ी राजस्थान उन सभी दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करता है, जिन्होंने अपने अपार प्यार से इस चैनल को नंबर एक बना रखा है. राजस्थान में जब भी प्रदेश के नंबर एक चैनल की बात की जाती है तो उस पर सबसे पहले ज़ी राजस्थान आ रहा है. 
 
टीआरपी की रेस में ज़ी राजस्थान चैनल ने एक बार फिर से बाजी मार ली है, BARC रेटिंग में लगातार नंबर एक बने रहने वाले ज़ी राजस्थान के सभी दर्शकों का बारंबार शुक्रिया. प्रदेश के सभी चैनल में ज़ी राजस्थान की बादशाहत बरकरार है. 45.8%  मार्केट शेयर के साथ ज़ी राजस्थान न्यूज़ का कब्जा राजस्थान के मीडिया चैनल्स के बीच बना हुआ है.

Trending news