अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384524

अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक

अग्निवीर भर्ती ( Agniveer Recruitment ) के लिए एक युवक फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती में शामिल होने पहुंच गया. उस पर संदेह होने पर जवानों ने उसे रोक लिया. डर की वजह से युवक भर्ती कैंपस से फरार हो गया और पास में ही डेढ़ सौ फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया.

अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक

Chomu: राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में अग्निवीर भर्ती ( Agniveer Recruitment ) के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक युवक फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती में शामिल होने पहुंच गया. युवक हरिराम पर संदेह होने पर जवानों ने उसे रोक लिया और एक तरफ बिठा दिया. डर के मारे हरीराम मौका देख कर भर्ती कैंपस से फरार हो गया  और पास में ही डेढ़ सौ फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया. इतने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Reliance Jio ला रहा है देश का पहला JioBook, जानें इसके बारे में सब, #!500 होगी कीमत

युवक पत्थर की खान में बीच मझधार में ही वह अटक गया. ना ऊपर जा सका ना नीचे उतर सका. ऐसे में कालवाड़ थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे तो खान में काम कर रहे मजदूर भी मौके पर आ गए. विक्रम नाम के मजदूर ने रस्सी के सहारे जाकर युवक हरिराम को बचा लिया. फिलहाल युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची है.

इस पूरे मामले में विक्रम की लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो पुलिस अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. यहां मुद्दा यह है कि जब युवक को पकड़ कर बैठा लिया था तो आखिर वह भागा कैसे. अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता.

Trending news