Year Ender 2024: नया साल 2025 आने वाला हैं. 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में कई लोग तो इसके स्वागत की तैयारी कर चुके हैं. वैसे 2024 में राजस्थान ने लगभग हर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस साल राज्य में कई राजनीतिक सियासी उठा पटक देखने को मिले, तो कई नेताओं की बयानबाजी ने भी खूब राजनैतिक हलचल पैदा की है. इसी लिस्ट में सबसे ऊपर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाम सबसे ऊपर आता है.
इन वजहों से किरोड़ी लाल मीणा ने बटोरी चर्चा
1- राजस्थान में मुख्यमंत्री से ज्यादा चर्चा में रहे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.
2- लोकसभा चुनाव के नतीजों तुरंत बाद 4 जून क इस्तीफा दिया, बोले- प्रधानमंत्री ने जिन सीटों की जिम्मेदारी दी, उनमें से कई सीटें भाजपा हारी, इसलिए दे रहा इस्तीफा. कयास ये लगे कि बाबा अच्छा मंत्रालय न मिलने से नाराज हैं. सरकार में उनकी सुनी नहीं जा रही, इसलिए दिया इस्तीफा.
3- SI भर्ती परीक्षा में अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा. इसे रद्द करने के लिए सरकार पर बनाते रहे दबाव.
4- विधानसभा उपचुनाव में किरोड़ी के भाई जगमोहन लाल मीणा को दौसा से टिकट मिला. किरोड़ी थोड़ा शांत हुए. मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया. चुनाव के दौरान SI भर्ती परीक्षा मुद्दे से दूरी बना ली.
5- इसी दौरान बाबा की तस्वीर वायरल हुई. दौसा में भाई के लिए वोट मांगते नजर आए किरोड़ी. हाथ में कमंडल और गले में 'वोट भिक्षाम देहि!' का पोस्टर.
6- भाई की हार से किरोड़ी लाल मीणा को लगा झटका. एक और वायरल बयान दिया, बोले- 'संघर्ष की इसी मजबूत नींव और सशक्त धरातल के बूते दौसा का उपचुनाव लड़ा. जनता के आगे संघर्ष की दास्तां रखी. घर-घर जाकर वोटों की भीख भी मांगी. फिर भी कुछ लोगों का दिल नहीं पसीजा. भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता. लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला. साढ़े चार दशक के संघर्ष से न तो हताश हूं और न ही निराश. पराजय ने मुझे सबक अवश्य सिखाया है लेकिन विचलित नहीं हूं.'
7- SI भर्ती परीक्षा को लेकर महिला इंस्पेक्टर कविता शर्मा के साथ किरोड़ी लाल मीणा का विवाद हुआ. 5 दिसम्बर 2024 को उनके मंत्री होने के बावजूद उन पर मामला दर्ज होने कि खबर सामने आई. मीणा का आरोप- कविता फर्जी तरीके से बनीं इंस्पेक्टर.
8- इसके बाद कविता शर्मा वाले मामले में किरोड़ी का एक और बयान वायरल हुआ. बोले- सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सह लूंगा?
9- हालांकि राइजिंग राजस्थान में नरम दिखे बाबा.किरोड़ी लाल मीना ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पू्र्वी राजस्थान में निवेश काफी संभावनाएं हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन गया है. ईआरसीपी में 15 फीसदी प्रावधान इंडस्ट्री के लिए रखा गया है, जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है. मंच पर भी हंसते नजर आए किरोड़ी मीणा. CM भजनलाल ने भी चुटी लेते हुए मंच से कहा था एक तरफ बाबा (किरोड़ी) और एक तरफ मामा (शिवराज सिंह चौहान).