Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्दी की रात में सड़कों पर सोते लोगों को देखा और उन्हें कंबल बांटे. उन्होंने डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट से पूछा कि जब रैन बसेरे हैं तो लोग बाहर क्यों सो रहे हैं? मुख्यमंत्री ने सड़क पर सोते लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. उन्होंने रामनिवास बाग़ के पीछे रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया और वहां ठहरने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
Trending Photos
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश का बड़ा अस्पताल होने की वजह से यहां पर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से मरीज के साथ उनके परिजन पहुंचते हैं... वहीं सीएम ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि यदि कोई भी गर्म कपड़े,कंबल, रजाई, स्वेटर जैकेट या कोई भी चीज घरों में रखी हुई है जो हमारे काम नहीं आ रही है वह सभी चीज हम जरूरतमंद लोगों को आगे लाकर वितरित करें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!