DG-IG Conference: जयपुर में DG-IG कॉन्फ्रेंस हो रही है. पीएम मोदी,अमित शाह और NSA अजीत डोभाल जैसे दिग्गज शामिल होंगे. साथ साइबर सुरक्षा, इंटरनल सिक्योरिटी, खालिस्तान आतंकवाद पर स्पेशल टॉक होगी. जानकारों की मानें तो ये कार्यक्रम कई मानें में राजस्थान समेत देश के लिए खास होगा.
Trending Photos
DG-IG Conference in Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज DG-IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन है. ये कॉन्फ्रेंस तीन दिवसीय है. बता दें कि जयपुर में हो रही DG-IG Conference कई मायनें में अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत कॉन्फ्रेंस में मौजूद डोभाल रहेंगे. आज शनिवार को चार सत्र आज आयोजित किए जाएंगे.
माननीय प्रधानमंत्री जी - पराक्रम, साहस और बलिदान की पावन भूमि राजस्थान आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि वीर भूमि में आपका यह ऐतिहासिक प्रवास 'नए भारत के नए राजस्थान' की विकास यात्रा को गति प्रदान करेगा।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान https://t.co/49pla2ykwD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 5, 2024
साइबर सुरक्षा, इंटरनल सिक्योरिटी, खालिस्तान आतंकवाद जैसे विषयों पर स्पेशल टॉक होगी. इसके आलावा राजस्थान में कैसे बेहतर कानून व्यवस्था को बनाया जाए इसके लिए विशेष टिप्स दिए जाएंगे.ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. किस कानून में किया जाए सुधार.किस तरह से बनाया जाएगा नियमों को सख्त.कैसे हो उसका इंप्लीमेंट आदि पर की जाएगी चर्चा.कुछ राज्यों के DG शो कर सकते हैं प्रजेंटेशन.
DG-IG Conference का आज दूसरा दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कॉन्फ्रेंस में हैं मौजूद | Jaipur Live | #NarendraModi #jaipurlive #ZEERajasthanNews https://t.co/mcpbTMrTLV
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 6, 2024
कांफ्रेंस का आज दूसरा दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे डीजी-आईजी कांफ्रेंस में, करीब 12 घंटें कांफ्रेंस में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.अमित शाह आठ बजे राजभवन से रवाना होंगे. पीएम मोदी सवा आठ बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे. आरआईसी करीब साढे आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेंगे कांफ्रेंस में. रात सवा आठ बजे राजभवन पहुंचेंगे पीएम मोदी. आज भी राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे पीएम मोदी.