गेम खेलते समय स्मार्टफोन पर अनुभव होगा और बेहतर, मोबाइल हैंग की समस्या से ऐसे मिलेगा छुटकारा!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1471589

गेम खेलते समय स्मार्टफोन पर अनुभव होगा और बेहतर, मोबाइल हैंग की समस्या से ऐसे मिलेगा छुटकारा!

Game Booster Apps: स्मार्टफोन में गेम खेलते में बैटरी के साथ मोबाइल हैंग की समस्या ज्यादातर लोगों को आती है. कुछ एप्स ऐसी हैं जिनकी मदद से इससे छुटकारा मिल सकता है. 

गेम खेलते समय स्मार्टफोन पर अनुभव होगा और बेहतर, मोबाइल हैंग की समस्या से ऐसे मिलेगा छुटकारा!

Game Booster Apps: स्मार्टफोन में गेम खेलना ज्यादातर लोगों को पसंद है. कई बार गेम की एप का साइज ज्यादा होने की वजह से स्मार्टफोन हैंग हो जाता है. ऐसे में कुछ Apps ऐसी भी हैं जो आपके गेमिंग एक्सपिरियंस को और भी बेहतर बना देंगी. यहां हम आपको 5 Apps के बारे में बताते हैं.

Nox Cleaner

जंक, मैमोरी और ऐड्स क्लिनर जैसे की टूल्स की मदद से ये एप गेमिंग को स्मूथ बनाता है. साथ ही इस एप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Game Booster

ये एप 2009 में लॉन्च हुआ था. इस एप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकते हैं. इस एप की मदद से गेमिंग अनुभव बेहतर होगा क्योंकि ये रैम और सीपीयू क्लिन अप पर फोकस करता है. 
 
Dr. Booster

इस एप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस एप का स्मार्ट बूस्टर और डायरेक्ट बूस्ट फीचर गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है.

Game Booster PerforMax

इस एप की मदद से यूजर्स बैकग्राउंड से एप को किल कर सकते हैं. इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

DU Speed Booster

DU Speed Booster रैम को क्लियर तो करता ही है साथ ही बैकग्राउंड प्रोसेस को किल कर स्मार्टफोन की बैटरी को भी सेव करता है. 

CPU Cooler

फोन के रियलटाइम टेंप्रेचर को इस एप की मदद से देखा जा सकता है. साथ ही ये ऐप भी फोन क्लिनर और स्पीड बूस्ट के साथ ऐप मैनेजर की तरह ही काम करता है.

Droid Optimizer

स्मार्टफोन बूस्टिंग टूल के साथ-साथ Droid Optimizer की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी तो सेव होती है साथ ही डेटा को भी सेव किया जा सकता है. एड फ्री एक्सपिरियंस इस एप को और खास बना देती है.

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news