WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, अब इस आसान ट्रिक से किसी को भी भेजें HD क्वालिटी फोटो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1830791

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, अब इस आसान ट्रिक से किसी को भी भेजें HD क्वालिटी फोटो

WhatsApp News, Tech News : व्हाट्सएप (WhatsApp) ने HD फोटो भेजने को लेकर एक तगड़ा अपडेट दिया है. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) ने एक फेसबुक (Facebook) पोस्ट में WhatsApp के इस नए अपडेट के बारे में जानकारी दी है. तो आप भी जानिए कि कैसे भेज सकेंगे HD Photo.

 

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, अब इस आसान ट्रिक से किसी को भी भेजें HD क्वालिटी फोटो

WhatsApp News, Tech News : व्हाट्सएप (WhatsApp) को लेकर एक तगड़ी आपडेट आई है, जिसे सुन कर यूजर्स का दिल खुश हो जाएगा. अब आप WhatsApp पर किसी को भी HD क्लाविटी की फोटो भेज सकेंगे. जानकारी के अनुसार, इस नए अपडेट के बाद यूजर्स WhatsApp पर एचडी (2000x3000 पिक्सल) या स्टैंडर्ड (1365x2048 पिक्सल) क्वालिटी में तस्वीरें आपस में शेयर कर सकेंगे.

इससे पहले जब भी यूजर व्हाट्सएप (WhatsApp) पर किसी को HD तस्वीरें भेजते थे, तो फोटो खुद-ब-खुद कंप्रेस होकर रिसीवर तक पहुंचती थी. यानी, फोटो प्राप्त करने वाले के निम्न गुणवक्ता की फोटोज ही मिल पाती थीं, लेकिन अब, WhatsApp पर यूजर्स को इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा. क्यों कि इस नए अपडेट से आपकी सारी दिक्कतें दूर होने वाली हैं. हालांकि, बताया जा रहा है, कि HD Photos भेजना आपके डेटा पर भी निर्भर करेगा. अगर आप हाई स्पीड डेटा से काम ले रहे हैं, तो फोटो जल्दी भेजी जा सकेंगी, और अगर आपका डेटा स्लो है, तो उसमें कुछ ज्यादा वक्त लग सकता है.

क्या है WhatsApp का नया अपडेट

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) ने हाल ही में फेसबुक (Facebook) पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने WhatsApp पर फोटो शेयर करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया. इस पोस्ट में बताया गया है कि अब यूजर  WhatsApp पर HD फोटो भी शेयर कर सकते हैं. HD फोटो अपलोड करने का तरीका ये है, कि जब आप तस्वीर अपलोड करते हैं, तो साइड में पेन और क्रॉप टूल आता है. ठीक उसी के साइड में HD का ऑप्शन मिलेगा, जहां क्लिक करते आप HD फोटो भेज सकेंगे.

ये भी पढ़ें...

अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत

वर्ल्ड लेवल पर मिलेगा WhatsApp अपडेट

इस बारे में कंपनी का कहा है, कि अगर आपको कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो प्राप्त होती है, तो आप यह चयन कर सकते हैं कि आपको किस पिक्चर को किस वर्जन में रखना है. WhatsApp का कहना है कि HD तस्वीर अपडेट अगले कुछ सप्ताह में वर्ल्ड लेवल पर मिलेगा. 

Trending news