Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी माह के अंतिम दिन यानी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस बार विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार होने के कयास लगाए जा रहे है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में आगामी विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार होने के कयास लगाए जा रहे है. कांग्रेसी नेता भी एसआई भर्ती, महात्मा गांधी स्कूलों सहित अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहे है. इसी बीच प्रदेश के खेल और युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर झूठे मुद्दे उठाकर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के खेल और युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस इन विषयों पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार स्कूलों के साथ स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी को लेकर काम कर रही है. प्रदेश में केवल स्कूल ही नहीं हो, बल्कि वहां बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक भी हो, इसकी व्यवस्था कर रही है. खुद शिक्षा मंत्री भी इस बारे में अपनी बात रख चुके है, लेकिन कांग्रेसी नेता इस मामले पर जनता को भ्रमित कर रहे है.
वहीं, एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेसी नेताओं के सवालों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष में बिखरी हुई आवाज सुनाई देती है. वो पहले अपनी पार्टी के लोगों को घेरना बंद करें फिर दूसरों की चिंता करें. पूर्व सरकार का हम सभी ने काम देखा है. ये वो लोग है जो जिम्मेदारी होती है तो भागते है और नारेबाजी करते है. उन्होंने अपने परिवार को आगे बढ़ाया और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में डाल दिया. हमारी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ही कई बड़े काम किए है. ऐसी सरकार का स्वागत है, जिसमें अंदर चिंतन चलता रहे और बाहर विषय उठते रहे.
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
ये भी पढ़ें- 1 पद और 13 से ज्यादा दावेदार... BJP जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ हुई तेज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!