Weather Forecast: अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश, अब इन क्षेत्रों में मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1224094

Weather Forecast: अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश, अब इन क्षेत्रों में मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update, 18 June 2022: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल चुका है और मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत देना शुरू कर दिया है. 

अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश

Jaipur: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल चुका है और मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत देना शुरू कर दिया है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई हिस्सों में हुई मध्यम से तेज बारिश के चलते ना सिर्फ दिन के तापमान में साथ ही रात के तापमान में गिरावट ने लोगों को राहत दी है.

बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीते दिन प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं रात का तापमान भी 27 जिलों में 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.

बीती रात करीब सभी जिलों में गिरा रात का तापमान

27 जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री से नीचे
31 डिग्री के साथ फलोदी में बीती रात रही सबसे गर्म रात

जोधपुर, फलोदी, जालोर में ही रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
21.7 डिग्री के साथ चूरू में बीती रात सबसे कम तापमान दर्ज

जयपुर में भी बीती रात का तापमान पहुंचा 25 डिग्री पर
तापमान गिरने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरा. बीती रात 21.7 डिग्री के साथ चूरू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया तो वहीं 31 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान गिरकर 25 डिग्री दर्ज किया गया. बीती रात महज 3 जिलों में ही रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन, 18-19 जून को एग्जाम

मौसम बदलने के साथ ही गर्मी और उमस से राहत

बीती रात करीब सभी जिलों में गिरा रात का तापमान
करीब 2 से 4 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज

अजमेर 27.1 डिग्री, भीलवाड़ा 28.4 डिग्री, वनस्थली 24.9 डिग्री
अलवर 23.6 डिग्री, जयपुर 25 डिग्री, पिलानी 23.6 डिग्री

सीकर 24.2 डिग्री, कोटा 25.3 डिग्री, बूंदी 25 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 28.5 डिग्री, डबोक 27.8 डिग्री, बाड़मेर 29.2 डिग्री

जैसलमेर 28.1 डिग्री, जोधपुर 30.8 डिग्री, फलोदी 31 डिग्री
बीकानेर 23 डिग्री, चूरू 21.7 डिग्री, श्रीगंगानगर 22.6 डिग्री

धौलपुर 23.3 डिग्री, नागौर 25.9 डिग्री, डूंगरपुर 27.7 डिग्री
जालोर 30.4 डिग्री, सिरोही 29.1 डिग्री, करौली 25 डिग्री

बांसवाड़ा में 28.7 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
इस बार देश में मानसून ने नियत तिथि से करीब 4 दिनों पहले दस्तक तो दे दी, लेकिन फिलहाल मानसून देश में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. राजस्थान में मानसून की नियत प्रवेश तिथि 20 से 25 जून के बीच में संभावित रहती है, लेकिन लगता है इस बार मानसून थोड़ा इंतजार करवा सकता है. आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना कम नजर आ रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में प्री मानसून की जोरदार बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.

मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में अगले 4-5 दिनों तक प्री मानसून की बारिश की गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तेज बारिश होने की चेतावनी भी है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी अगले 3-4 दिनों तक प्री मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ ही तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग में अगले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही उमस लोगों को सताती हुई भी नजर आएगी.

Trending news