Trending Photos
Weather Alert Rajasthan : जयपुर-मरुधरा में मई में एक बार फिर से मौसम की मनमर्जियां दिखाई दे रही है. जयपुर में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है. ठंडी हवा से गर्मी से राहत मिली है. लेकिन धूलभरी आंधी से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने झुंझुनूं, नागौर ,सीकर, जयपुर, अलवर ,दौसा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 40-50 रफ्तार तेज हवा की आशंका जताई है.
जयपुर जिले में कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि। @IMDJaipur pic.twitter.com/RL47IcLTal
— AKASHVANI NEWS RAJASTHAN (@airnews_jaipur) May 24, 2023
झुंझुनू के नवलगढ़ कस्बे में अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद बरसात का दौर शुरू हुआ. आज सुबह बदले मौसम के बाद बरसात का दौर शुरू हुआ. नवलगढ़ सहित आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है. बरसात से मौसम सुहाना हो गया वहीं बरसात से गर्मी से भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आज ओलावृष्टि मेघ गर्जना और धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है.
प्रेस विज्ञप्ति: राज्य में आगामी दिनों में आंधी बारिश अलर्ट। अपडेट: 24 मई pic.twitter.com/wKeqfW8UCE
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) May 24, 2023
मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसका असर प्रदेश में 26 मई तक रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस नए वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 24 और 25 मई को राज्य में नजर आएगा, जिसके चलते राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तेज अंधड़ और बारिश दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः
धौलपुर में एक पिता ने अधेड़ के साथ करा दी 7 साल की बच्ची की शादी, जानें क्यों?