REET Result 2022: गुरूवार शाम पांच बजे रीट 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार अभी तक अपनी रिजल्ट चेक नहीं किए वो आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर क्लिक करें.
Trending Photos
REET Result 2022 declared: 29 सितंबर शाम 5 बजे रीट 2022 को लेकर खबर यह आई कि 70 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन जो उम्मीदवार अभी तक अपना रिजल्ट किसी कारणवस नहीं देख पाए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रिजल्ट अपने तय समय पर ही आया है. यदि कुछ दिन के लिए देरी हुई है तो उसकी वजह रीट के उम्मीदवारों कि संख्या आधिक होने है. क्योंकि मूल्यांकन कार्य में समय अधिक लगा है.
वैधता जीवन परयंत रहेगी
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक वाले उम्मीदवारों को रीट सर्टिफिकेट 2022 जारी किए जाएंगे, जिनकी वैधता जीवन परयंत रहेगी. आपको बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लेवल 1 और लेवल 2 में शामिल सभी उम्मीदवार आधिकारिक लिंक reetbser2022.in पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद आप यहां क्लिक करके अपनी डिटेल सबमिट करके रीट 2022 का परिणाम देख सकते हैं. खास बात यह है कि न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों को ही सफल माना जाएगा. SC/ST/ और OBC के उम्मीदवार इस लिस्ट को देखें.
इस तरह करें चेक
सबसे पहले REET की वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना है.
फिर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर BSER REET Result 2022 लिंक पर क्लिक करना है.
यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है
फिर वो पल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव कर लें
खास बात यहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया जाएगा.