Vinayaka Chaturthi 2023 : विनायक चतुर्थी आज, इन उपायों से होगा कल्याण लेकिन भूलकर भी ना करें ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1582913

Vinayaka Chaturthi 2023 : विनायक चतुर्थी आज, इन उपायों से होगा कल्याण लेकिन भूलकर भी ना करें ये काम

हिंदू पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी तिथि 2023 , आज 23 फरवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट शुरू हो चुकी है. ये तिथि अगले दिन 24 फरवरी को रात 1 बजकर 33 मिनट तक होगी. उदयातिथि को महत्व देते हुए विनायक चतुर्थी का व्रत 23 फरवरी यानि की आज ही रखा जाएगा.

Vinayaka Chaturthi 2023 : विनायक चतुर्थी आज, इन उपायों से होगा कल्याण लेकिन भूलकर भी ना करें ये काम

Vinayaka Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश की पूजा के बिना कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी होती है. इस बार विनायक चतुर्थी पर चार शुभ योग बनने से ये और खास हो गयी है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी तिथि 2023 , आज 23 फरवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट शुरू हो चुकी है. ये तिथि अगले दिन 24 फरवरी को रात 1 बजकर 33 मिनट तक होगी. उदयातिथि को महत्व देते हुए विनायक चतुर्थी का व्रत 23 फरवरी यानि की आज ही रखा जाएगा.

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर दोपहर को 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. विनायक चतुर्थी व्रत करने से आपको भगवान श्री गणेश जी की कृपा मिल और शुभ मुहूर्त में पूजा से शुभ फल की प्राप्ति हो जाती है. आज विनायक चतुर्थी पर चार विशिष्ट योग बन रहे हैं. ये योग बहुत शुभ हैं. इन शुभ योग में पूजा करने से  जीवन में सुख-समृद्धि भी आएगी.

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश जी और चंद्रमा की पूजा फलदायी  है. आज सुबह से शुभ योग बन रहा है जो रात को 8 बजकर 58 मिनट तक ही रहेगा. विनायक चतुर्थी पर रवि योग  सुबह 6 बजकर 53 मिनट से शुरू और 24 फरवरी को सुबह 3 बजकर 44 मिनट तक रहने वाला है.

हिंदू मान्यता है कि विनायक चतुर्थी पर भूलकर भी चंद्र दर्शन नहीं करें. चतुर्थी का चांद देखने से आपके ऊपर झूठे आरोप लग सकते हैं. कहा जाता है कि  भगवान श्रीकृष्ण ने भी चौथ का चांद देख लिखा था और उनके ऊपर मणि चोरी का आरोप लग गया था. 

Trending news