वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- राजस्थान है संभावनाओं और संसाधनों का प्रदेश, 25 हजार नंदघर यहां के सपने पूरे करेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311359

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- राजस्थान है संभावनाओं और संसाधनों का प्रदेश, 25 हजार नंदघर यहां के सपने पूरे करेंगे

  वेदांता समूह चेयरमैन अनिल अग्रवाल जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उद्यमिता से जुड़ी अहम बैठकों के साथ उनके ड्रीम प्रोजेक्ट नंदघर का भी दौरा किया. वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ उनकी बेटी प्रिया अग्रवाल भी पिंकसिटी के दौरे पर रहीं.

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- राजस्थान है संभावनाओं और संसाधनों का प्रदेश, 25 हजार नंदघर यहां के सपने पूरे करेंगे

जयपुर:  वेदांता समूह चेयरमैन अनिल अग्रवाल जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उद्यमिता से जुड़ी अहम बैठकों के साथ उनके ड्रीम प्रोजेक्ट नंदघर का भी दौरा किया. वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ उनकी बेटी प्रिया अग्रवाल भी पिंकसिटी के दौरे पर रहीं. जी मीडिया से अपने उद्यमिता, कारोबारी, सामाजिक और निजी जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत करते हुए वेदांता समूह चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान है संभावनाओं और संसाधनों का प्रदेश है. यहां के गर्भ में छिपे संसाधन राजस्थान को आगे बढ़ाने में सक्षम है.

अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. आज की पीढ़ी नौकरी तलाशने की बजाय जॉब क्रिएटर बन रही है. मेहनत, कठोर परिश्रम, सही दिशा का चयन सफलता के लिए जरुरी है. उन्होंने कहा कि पटना, मुबई और फिर लंदन तक का सफर पूरा करने में परिवार की अहम भूमिका रही.

आज नंदघर के रूप में अपने बचपन को पोषित होता हुआ देख रहा हू. बेटी प्रिया अग्रवाल इस सपने को पूरा करने में दिल से लगी हुई है. राजस्थान में 25 हजार नंदघर बच्चों औेर महिलाओं के सपने पूरे करेंगे. वाराणसी सहित पूरे देश में ऐेसे नंदघर भारत का भविष्य बनेंगे.

असफलता से डरे नहीं रिस्क लेना चुना

अनिल अग्रवाल ने कहा कि असफलता से डरने की बजाय रिस्क को चुने, जोखिम उठाने वालों के लिए ही सफलता के नए दरवाजे खुलते हैं. दलाई लामा से मुलाकात का जिक्र करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि इनसे मिली चार महत्वपूर्ण सीख लागू करने की कोशिश है.

Trending news