Trending Photos
Vasundhara Raje: प्राचीन मन्दिर ठिकाना मन्दिर श्रीरामचन्द्र चांदपोल बाजार में स्थित रामचंद्र मंदिर में अयोध्या रामोत्सव पर रामनवमी एवं दीपावली की तरह ही विशेष उत्सव मनाया. ठाकुरजी विदेशी फूलों के गजरे धारण कर फूल बंगले में विराजें. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने महा आरती में शामिल होकर भगवान राम की आरती की.
मन्दिर महन्त नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री रेखा सैनी के निर्देशन में 108 बालिकायें नृत्यनाटिका के रूप में श्रीराम स्तुति की साथ ही 101 हवाइयों की गर्जना के साथ विशेष सामूहिक आरती की. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा सहित भाजपा नेताओं ने महाआरती की. इसके बाद मन्दिर समाज द्धारा बधाई महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे श्रीराम जन्म के प्राचीन पदों का और बधाइयों का गान किया गया.
आज प्रतीक्षा पूर्ण हुई,
भारत की शपथ संपूर्ण हुई।अवध में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी पर आज चांदपोल स्थित रामचंद्र जी मंदिर में माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी के साथ शीश नवाया।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कृपा हम सभी पर बनी रहें तथा दसों दिशाओं… pic.twitter.com/c26WMy1dwU
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 22, 2024
मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया. रामदरबार का अलौकिक श्रृंगार किया साथ ही लगभग 51 वर्ष पुरानी जरदोजी की विशेष पौशाक को धारण कराई गई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि आज देश भर में राम उत्सव का उत्सव पर उल्लास मनाया जा रहा. हर घर में दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी कर दिवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि के प्रयासों से आज देश में राम मंदिर का निर्माण कर राम उत्सव मनाया जा रहा जो कि कई वर्षों से राम मंदिर विवादित बना हुआ था जिसे प्रधानमंत्री के प्रयासों से और न्यायपालिका के निर्णय के बाद आज भगवान राम अयोध्या पधारे हैं.
ये भी पढ़ें-