झाड़ू रखने में बरतें बस इतनी सी सावधानी, घर में हर रोज होगी धन-दौलत की बरसात!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1214366

झाड़ू रखने में बरतें बस इतनी सी सावधानी, घर में हर रोज होगी धन-दौलत की बरसात!

घर में रखी हर चीज आपना सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव छोड़ती है लेकिन कई बार व्यक्ति सब चीजों का ध्यान रखने के बावजूद वो चीजें हासिल नहीं कर पाता. घर में झाड़ू को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता, तो मां लक्ष्मी घर से रुष्ट होकर चली जाती हैं.

झाड़ू रखने में बरतें बस इतनी सी सावधानी, घर में हर रोज होगी धन-दौलत की बरसात!

Jaipur: वास्तु शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. साथ ही, घर में झाड़ू रखने के कुछ नियमों की बात की गई है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो व्यक्ति के घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. 

घर में रखी हर चीज आपना सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव छोड़ती है लेकिन कई बार व्यक्ति सब चीजों का ध्यान रखने के बावजूद वो चीजें हासिल नहीं कर पाता. घर में झाड़ू को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता, तो मां लक्ष्मी घर से रुष्ट होकर चली जाती हैं.

ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने जानिए झाड़ू रखने के नियमों के बारे में- 

वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान
वास्तु के अनुसार झाड़ू को कभी खड़ा नहीं रखें.
मान्यता है कि खड़ी झाड़ू अपशगुन का कारण बनती है.
झाड़ू को हमेशा लेटा कर ही रखें.
झाड़ू को किचन में रखने से बचें, ऐसा करने से घर में अन्न की कमी होती है.
घर में झाड़ू को धन की तरह ही छिपाकर रखना चाहिए
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां दूसरों का ध्यान नहीं जाए.
झाड़ू के टूट जाने पर इसे तुरंत बदल लेना चाहिए.
झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखनी चाहिए.
झाड़ू को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखें, घर में कभी धन नहीं टिकता.
शाम के समय घर में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है. 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में लिखी किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि Zee Rajasthan नहीं करता. मान्यताओं के आधार पर इकट्ठा की गई ये जानकारी हम महज सूचना की तरह पहुंचा रहे हैं. इन्हें मानना या न मानना केवल आप पर निर्भर करता है. किसी भी उपाय का इस्तेमाल करने से पहले अपने भरोसेमंद विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढे़ं- सस्ता होगा अपने घर का सपना, इतने कम हो गए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां जानें ताजा रेट

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news