उपेन यादव ने तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, जल्द समाधान का दिया आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1261523

उपेन यादव ने तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया.

उपेन यादव ने तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

JAIPUR: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया. जनवरी में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी करने, विशेष शिक्षकों के पदों की संख्या बढ़ाने और संस्कृत विभाग में रीट के पद बढ़वाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. जिसके बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जल्द ही शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी करने का आश्वासन दिया. वहीं,  विशेष शिक्षा और संस्कृत विभाग में रीट के पद बढ़वाने की मांग को लेकर अधिकारियों से वार्ता का भी भरोसा दिया. 

यह भी पढ़ें: REET 2021 exams: 23-24 जुलाई को रीट की 'अग्नि परीक्षा', 46 हजार 500 पदों पर करीब 16 लाख परीक्षार्थी आजमाएंगे अपना भाग्य

23 और 24 जुलाई को रीट लेवल 2 की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. पात्रता परीक्षा के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जनवरी 2023 में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है. जनवरी में प्रस्तावित परीक्षा से पहले जनवरी 2022 में शिक्षक भर्ती का सिलेबस तो जारी किया गया, लेकिन विस्तृत सिलेबस जारी नहीं होने से परीक्षार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग और कर्मचारी चयन बोर्ड को मीटिंग कर जल्द सिलेबस जारी करने के निर्देश भी दिए थे, जिसके बाद मई में विस्तृत सिलेबस जारी होने की संभावना थी, लेकिन इसके बाद भी अभी तक विस्तृत सिलेबस जारी नहीं हुआ है.

 शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस नहीं हुआ जारी 

मुलाकात के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "जनवरी 2022 में जब सिलेबस जारी किया गया तो उस समय से ही शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक भी शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी नहीं हो पाया है,जबकि 23 और 24 जुलाई को रीट पात्रता परीक्षा आयोजित हो रही है. इसके साथ ही भर्ती में विशेष शिक्षा और संस्कृत विभाग के पद बढ़वाने की भी मांग रखी गई है, जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है."

Trending news