जयपुर: दो दिवसीय किसान गोल्फ कप, 250 से ज्यादा गोल्फर लेंगे हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289886

जयपुर: दो दिवसीय किसान गोल्फ कप, 250 से ज्यादा गोल्फर लेंगे हिस्सा

 6 और 7 अगस्त को आयोजित होने वाले इस किसान गोल्फ कप में करीब 250 से ज्यादा गोल्फर हिस्सा लेंगे तो, वहीं 14 प्रोफेशनल गोल्फर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहें हैं. 

किसान गोल्फ कप

Jaipur: जयपुर में किसान गोल्फ कप के दूसरे संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. 6 और 7 अगस्त को आयोजित होने वाले इस किसान गोल्फ कप में करीब 250 से ज्यादा गोल्फर हिस्सा लेंगे तो, वहीं 14 प्रोफेशनल गोल्फर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहें हैं. पिछले साल किसान गोल्फ कप के सफल आयोजन के बाद प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है. प्रतियोगिता को लेकर आज टी-शर्ट अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

दो दिवसीय स्टेबल फोर्ड फार्मेट पर खेले जाने वाले दो दिवसीय द्वितीय किसान गोल्फ कप में विभिन्न वर्गों में करीब 250 से ज्यादा पुरुष, महिला व उदयीमान जूनियर गोल्फर शिरकत करेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को वेटरन, महिला व 19 से 24 हैंडीकेप व प्रोफेशनल गोल्फर वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. इन तीनों वर्गों में करीब 100 से ज्यादा गोल्फर हिस्सा लेंगे तो वहीं दूसरे दिन 7 अगस्त को 0 से 9 व 10 से 18 हैंडीकेप के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

प्रतियोगिता कन्वीनर राजकुमार नैन ने बताया कि दो दिनों तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 250 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही स्ट्रेटस्ट ड्राइव, नियर टू पिन व लांगेस्ट ड्राइव के साथ साथ हर एक होल पर आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं. जिनमें 12 नम्बर होल पर रखी टोकरी में एक शॉट में बाल डालने पर रेसिंग साइकिल दी जाएगी. समापन समारोह में राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष व ओलम्पियन कृष्णा पूनिया मुख्य अतिथि रहेंगी.

कार्यक्रम आयोजक डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले साल इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण आयोजित किया गया था, जो काफी सफल रहा था, जिसके बाद इसके दूसरे संस्करण के आयोजन का फैसला लिया गया. इस प्रतियोगिता में आवेदन के अनुसार कोई भी हिस्सा ले सकता है.

जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना

Trending news