Trending Quiz : हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1986458

Trending Quiz : हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?

Trending Quiz - ट्रेंडिंग क्विज के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Trending Quiz : हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?

General Knowledge Trending Quiz- इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 - क्या दूध पीने से हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब 1 - रोजाना एक गिलास दूध पीने वालों में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम रहता है. इसलिए दिल की बीमारियों का रिस्क कम रहता है.

सवाल 2- हार्ट के मरीजों को क्या खाना चाहिए?
जवाब 2- खाने के अधिकांश हिस्से में सब्जियां और फल शामिल होने चाहिए, और साबुत अनाज एवं उनके साथ स्वस्थ प्रोटीन के स्रोत थोड़ी मात्रा में होने जरूरी हैं.

सवाल 3- कौन सा फल खाने से दिल मजबूत होता है?
जवाब 3- चुकंदर का सेवन करने से हार्ट ब्लॉकेज की आशंका को बहुत कम होती है.

सवाल 4- दिल को मजबूत करने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?
जवाब 4- अपने हार्ट हेल्‍थ को बढ़ावा देने के लिए इसे चुकंदर और लाल अंगूर के साथ ब्‍लेंड करें.  इन फलों का कॉम्बिनेशन हार्ट के काम को बढ़ावा देने के लिए अच्‍छा है. 

सवाल 5- ऐसा क्या सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है? 
जवाब 5- इस सवाल का जवाब है 'अभी समय क्या है?' या 'अभी कितने बजे हैं?'

सवाल 6- क्या सरसों का तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है?
जवाब 6- अगर हम बात हाई कोलेस्ट्रॉल की करें तो, सरसों का तेल खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है.

सवाल 7- दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब 7- दूध के साथ उड़द की दाल खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है.

सवाल 8-  हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?
जवाब 8-  हॉकी का जादूगर मेजर ध्यानचंद को करते हैं.

Trending news