Trending Quiz : किस फल में सबसे ज्यादा फैट पाया जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1994348

Trending Quiz : किस फल में सबसे ज्यादा फैट पाया जाता है?

Trending Quiz : सभी कंपटीटिव एग्जाम के एंगल से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.

 

Trending Quiz : किस फल में सबसे ज्यादा फैट पाया जाता है?

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 1 - पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.

सवाल 2 - बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 2 - दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व का सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
जवाब 3 - बता दें कि दुनिया का सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड है. इस देश की कोई आर्मी भी नहीं है.

सवाल 4 - बताएं आखिर दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब 4 - बता दें कि दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी. 

सवाल 5 -  किस फल में सबसे ज्यादा फैट पाया जाता है?
जवाब 5 -  जानकारों का कहना है, कि एवोकैडो एक हाई कैलोरी फ्रूट है. इस फल के 100 ग्राम में करीब 160 कैलोरी पाई जाती है. एवोकैडो हेल्‍दी फैट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है.

सवाल 6 -  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?
जवाब 6 - 2011 की जनगणना के हिसाब से राजस्थान में पुरुष मतदाता 27348999 और महिला मतदाता 25198492 हैं. इसके अवाला यहां अन्य मतदाता 614 हैं. यानी कि, सूबे में कुल 52548105 मतदाता हैं. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में 52548105 मतादाताओं में से 39211399 वोटर्स ने ही वोटिंग की है. अगर इन वोटर्स का औसत निकाला जाए, तो प्रदेश में 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सवाल 7 -  विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान के किस प्रत्याशी ने सबसे बड़े मार्जिन से जीत हासिल की?
जवाब 7 -  दरअसल, राजसमंद से BJP सांसदस, और विद्यानगर से विधानसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 71 हजार 368 वोटों से हराया है. जो राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे बड़ा मार्जिन है.

Trending news