Trending Quiz : बाज नहीं, तो कौन है दुनिया में पक्षियों का राजा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2454660

Trending Quiz : बाज नहीं, तो कौन है दुनिया में पक्षियों का राजा?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

 

If not the eagle then who is the king of birds in the world

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 1 - बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.

सवाल 2 -  भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2 -  दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.

सवाल 3 -  बताएं, किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब 3 -  औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे.

सवाल 4 - कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
जवाब 4 - इवरी-डे हेल्थ (Everyday Health) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी-6 किसी बीमारी या कमी के बाद बालों को उसका मूल रंग वापस लाने में मदद कर सकता है. पैरा-अमीनो बेंजोइक एसिड (पीएबीए) और पैंटोथेनिक एसिड बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन की फैमिली का हिस्सा हैं. ये दोनों विटामिन हेल्थ फूड स्टोर्स और फार्मेसी में उपलब्ध होते हैं. बालों के सफेद होने बचने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है.

सवाल 5 - बताएं बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?
जवाब 5 - दरअसल, बुल फाइट स्पेन (Spain) में आयोजित की जाती है.

सवाल 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.

सवाल 7 -  बाज नहीं, तो कौन है दुनिया में पक्षियों का राजा?
जवाब 7 -  दरअसल, कुछ लोगों को लगता है, कि बाज पक्षियों का राजा है, लेकिन ऐसा नहीं है, बाज नहीं, बल्कि गरुड़ को पक्षियों का राजा कहा जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news