Trending Quiz : कौन-सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2238698

Trending Quiz : कौन-सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which thing solidifies when heated

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 1 - वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.

सवाल 2 - आलू खाने से कौन सी समस्या हो सकती है?
जवाब 2 - आलू खाने से गैस की समस्या हो सकती है.

सवाल 3 - नाचने वाले हिरण भारत में कौन सी जगह पाए जाते हैं?
जवाब 3 - नाचने वाले हिरण मणिपुर में पाए जाते हैं.

सवाल 4 - काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - कोयला को काला सोना कहा जाता है.

सवाल 5 - कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब 5 - नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.

सवाल 6 - पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6 - कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.

सवाल 7 - आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
जवाब 7 - मेंड्रक का पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है.

सवाल 8 - कंगारू का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 8 - कंगारूओं का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है.

सवाल 9 - भारत की सबसे सुंदर नदी कौन सी है?
जवाब 9 - गंगा भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र नदी है. हिमालय की वादियों से धरती पर उतरने वाली यह नदी देश के कई राज्यों से होकर गुजरती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news