Trending Quiz : वो कौन सा पेड़ है, जिस पर चढ़ नहीं सकते?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2343782

Trending Quiz : वो कौन सा पेड़ है, जिस पर चढ़ नहीं सकते?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Which is the tree which cannot be climbed

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 1 - उस फूल का नाम है "नागपुष्प", जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब 2 - रेफ्लीसिया मुख्यतः मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 1 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है.

सवाल 3 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 5 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.

सवाल 6 - संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.

सवाल 7 -  वो कौन सा पेड़ है, जिस पर चढ़ नहीं सकते?
जवाब 7 -  दरअसल, केले के पेड़ पर नहीं चढ़ सकते.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news