Trending Quiz : ऐसा कौन-सा जीव है, जिसका पेट उसके सिर में होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2247891

Trending Quiz : ऐसा कौन-सा जीव है, जिसका पेट उसके सिर में होता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which creature has its stomach in its head

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  ऐसा कौन-सा जीव है, जिसका पेट उसके सिर में होता है?
जवाब 1 -  दरअसल, झींगा का दिल उसके सिर पर स्थित होता है.

सवाल 2 - भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 - डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल 3 - ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल 4 - दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.

सवाल 5 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब 6 - तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.

सवाल 7 - न्याय की जंजीर को किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
जवाब 7 - न्याय की जंजीर को शाहजहां के द्वारा स्थापित किया गया था.

सवाल 8 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
जवाब 8 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु हिम तेंदुआ है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news