Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से शरीर में दर्द होने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2131494

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से शरीर में दर्द होने लगता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

General Knowledge Question

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से शरीर में दर्द होने लगता है?
जवाब 1 -  विटामिन D की कमी से सभी उम्र के लोगों में मांसपेशियों में दर्द, कमज़ोरी और हड्डियों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...
(https://pharmeasy.in/blog/diagnostic-signs-and-symptoms-of-a-calcium-def...)

सवाल 2 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 2 - भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.

सवाल 3 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 3 - जापान में लाल अंगूर पाया जाता है.

सवाल 4 - दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं?
जवाब 4 - मिताली राज दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.

सवाल 5 - कौन से फल के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है?
जवाब 5 - पपीता के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है.

सवाल 6 - किस देश को दुनिया की छत के रूप में जाना जाता है?
जवाब 6 - तिब्बत को दुनिया की छत के रूप में जाना जाता है.

सवाल 7 - भारत का सबसे मीठा आम कौन सा है?
जवाब 7 - केसर आमों का नाम उनके केसर रूप और स्वाद के कारण रखा गया है. अपने विशिष्ट मीठे स्वाद के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध इस किस्म को 'आमों की रानी' माना जाता है.

सवाल 8 - कौन सा पक्षी साथी के मर जाने तो सर पटक पटककर अपनी जान दे देता है?
जवाब 8 - सारस एक ऐसा पक्षी है जो साथी के मर जाने पर अपना सर पटक पटक कर जान दे देता है.

सवाल 9 - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 9 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news