Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2235415

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आने लगता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Deficiency of which vitamin causes excessive sweating

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से ज्यादा पसीना आने लगता है?
जवाब 1 -  ऑस्ट्रेलियन डर्मेटलॉजी इक्यूपमेंट (ausderm.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा पसीना आना कई विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है, जैसे विटामिन डी और विटामिन बी12.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.ausderm.com/do-you-suffer-from-hyperhidrosis-excessive-sweating/#:~:text=Excessive%20sweating%20may%20be%20a,Vitamin%20D%20and%20vitamin%20B12.)

सवाल 2 - भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 3 - ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.

सवाल 4 - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 4 - इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

सवाल 5 - सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?
जवाब 5 - टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है. इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है.

सवाल 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.

सवाल 7 - बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
जवाब 7 - ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news