आज वीर बाल दिवस, सीपी जोशी पहुंचे हीदा की मोरी गुरूद्वारा, शहादत को किया याद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2029782

आज वीर बाल दिवस, सीपी जोशी पहुंचे हीदा की मोरी गुरूद्वारा, शहादत को किया याद

Veer Bal Diwas : राजस्थान सरकार का गठन हो गया है,जल्द ही जो कहा वो निश्चित रूप से होगा.आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव में भी 400 प्लस सीट आएंगी.ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का.

फाइल फोटो.

Veer Bal Diwas : राजस्थान के जयपुर में आज वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए,उन्हें नमन करने के लिए सीपी जोशी हीदा की मोरी गुरूद्वारा पहुंचे थे,इस दौरान उनके साथ जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे.आज पूरा देश बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मना रहा है.

वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत 

हीदा की मोरी गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्र धर्म के लिए गुरु गोविंद सिंह के पुत्र अडिग रहे,मुगलों के सामने सिर नहीं झुकाया.आने वाली पीढ़ियां वीर साहिबजादों की गौरव गाथा जाने,जन-जन के मानस पटल पर ये गाथाएं पहुंचे.इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर साहिबजादों के नाम से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की.इससे पहले भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम हो या प्रकाश पर्व मनाना हो पीएम मोदी की अगुवाई में ऐसे अनेक काम किए गए हैं.

विपक्ष पर साधा निशाना

प्रदेश में अब तक कैबिनेट का गठन नहीं होने को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे हैं सवालों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए.उन्हें अपने घर पर ध्यान देना चाहिए.बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है.यहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं,जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन भी होगा.

कल्याणकारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी

वहीं, राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद करने को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि ये चुनावी फायदे के लिए या नाम मात्र की योजना है.मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से है कहा कि कल्याणकारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी,उन्होंने खुद चिरंजीव योजना और आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की और वो कैसे हर व्यक्ति को मिले,इसके लिए निर्देश भी दिए.प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है राजस्थान प्रगति की ओर बढ़ रहा है, सशक्त सुदृढ़ और स्वस्थ राजस्थान की दिशा में काम किया जा रहा है.

अबकी बार 400 पार सीट आएंगी

वहीं, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों को रिव्यू करने की बात पर सीपी जोशी ने कहा कि सरकार का गठन हो गया है, जल्द ही जो कहा है वो निश्चित रूप से होगा.

जहां तक करणपुर में होने वाली विधानसभा चुनाव का सवाल है तो वहां बीजेपी जीतेगी और प्रचंड बहुमत के साथ वहां बीजेपी का कमल खिलेगा.इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीट ही नहीं,बल्कि अबकी बार 400 पार सीट आएंगी.

ये भी पढ़ें- Baran News: किशनगंज में कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, 17 BDO और 7 कनिष्ठ सहायकों को चार्ज सीट जारी

 

 

Trending news