Rising Rajasthan Summit 2024: मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह पिंकसिटी सजकर तैयार है. राइजिंग राजस्थान समिट का जयपुर में 9 दिसंबर को आगाज होगा.
Trending Photos
Rising Rajasthan Summit 2024: निवेश के पंख से सुनहरे भविष्य की आस संजोए गुलाबी नगर की धरती पर 3 दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का आगाज 9 दिसंबर से होगा. चमचमाती सड़कें, चौराहे, सर्किल, फूलों-गमलों से सजाए जा रहे जयपुर के रास्ते और सजे-धजे सभागारों से कहीं आगे इस सम्मेलन का एक और भी खुशनुमा पहलू है.
इस सम्मेलन के जरिये राज्य में करीब 20 लाख करोड़ रुपए के एमओयू (MOU)होंगे. जेईसीसी में होने वाली इस समिट में देश और दुनिया के कई बड़े निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज और प्रतिनिधि, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिक, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
देश-दुनिया में पिंकसिटी जयपुर का नाम खूबसूरत शहरों में आता है. पर्यटक यहां की कला, संस्कृति और मेहमानवाजी से जुड़ी यादों को सहेज कर ले जाते हैं. 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट में जुटने वाले सैकड़ों मेहमानों की अगवानी के लिए शहर सजधज कर तैयार है.
एयरपोर्ट से सीतापुरा कन्वेशन सेंटर हो या शहर से गुजरने वाली जेएलएन मार्ग से आमेर तक सड़क, टोंक रोड सहित सभी मार्गों को सजाया जा रहा है. जेडीए, नगर निगम, पर्यटन विभाग के साथ सरकार से सभी महकमे दिन-रात इस तैयारी में जुटे हुए हैं.
बाहर का पैसा राजस्थान में लाकर नया अर्थ तंत्र खड़ा करने और खुशहाली का माहौल बनाने के लिए निवेशकों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार है. 9 से 11 दिसंबर तक जेईसीसी में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे. जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज की ओर से शहर की खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं.
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणी रियाड ने बताया, '' चौराहे, मुख्य सड़कों की डेकोरेशन की थीम राइजिंग राजस्थान रखी गई हैं. राइजिंग रूट जयपुर एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी, जेएलएन मार्ग से लेकर आमेर समेत सभी प्रमुख रोड के अलावा पर्यटन स्थलों को तैयार कर दिया गया है.
जगह-जगह सड़कों का नवीनीकरण, फुटपाथ-डिवाइडर सुधारने, रंग-रोगन, फुलवारी, रोशनी, शहर की दीवारों पर चित्रकारी आदि कई काम किया जा रहा हैं. मुख्य सड़कों, सर्किलों और चौराहों पर सीजनल फुलवारियों और मुख्य सड़कों पर हैंगिंग प्लांट लगाकर सजाया जा रहा है.
जयपुर के सरकारी इमारतों को डेकोरेटिव लाइट्स, बड़ी चौपड़ को रिफ्लेक्टर लाइट्स, और अन्य प्रमुख सर्किल और चौराहों को सीजनल फुलवारी से सजाया जा रहा है. जयपुर शहर के प्रमुख सर्किलों को राइजिंग राजस्थान थीम, चुन्नट, कंट्री फ्लेग, राजस्थानी डेकोर, मल्टीकलर फ्लेग से सजाया जा रहा है.
सर्किलों पर जिस थीम की सजावट होगी उसी थीम की लाइटिंग भी होगी. इतना ही नहीं मेहमानों के ठहरने वाली जगहों की भी अलग अलग थीम से सजावट की जा रही है. शहर में बिजली के खुले ट्रांसफार्मर को जयपुर की थीम पर बने जालीदार कवर से ढककर उसकी सूरत बदल दी हैं.
वहीं अवैध कैबलिंग हटाने, अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर रूट को क्लीयर किया जा रहा हैं. मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि नगर निगम शहर की स्वच्छता का काम संभाल रहा है. वहीं शहर की सुंदरता बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसके लिए शहर के ओवर ब्रिज और मुख्य सड़कों पर पेंटिंग्स बनवाई जा रही है. आर्टिस्ट से मांडणे बनवाए गए हैं. शहर के मुख्य चौराहों पर मांडणा आर्ट बनाया जा रहा है.
चौराहे पर स्थायी रंगोली बनाने की तैयारी है. मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि दुनियाभर में जयपुर की कला और संस्कृति को पहचान मिले. देशी-विदेशी पावणे अपने राज्य और देश पहुंचकर गुलाबी नगर की संस्कृति साझा करें, इसलिए शहर को ट्रेडिशनल तरीके से सजाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान के तहत सड़क के दोनों तरफ मांडणे और पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं.
शहर की प्रमुख सड़कों को इन्वेस्टर्स सबमिट से पहले खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा हैं. जिस सड़क से देश से आने वाले उद्योगपति और मेहमान गुजरेंगे उन सड़कों को पेंटिंग्स और राजस्थान की संस्कृति से सजाया संवारा जा रहा हैं. नगर निगम हैरिटेज प्रशासन भी राइजिंग राजस्थान की तैयारियों को लेकर जुटा हुआ हैं.
दिल्ली रोड सहित अजमेरी गेट से सांगानेरी गेट, सांगानेरी गेट से बडी चौपड, जोरावर सिंह गेट, जलमहल की पाल, जलमहल से आमेर कुंडा तक पूरे रूट को चमकाया जा रहा हैं. तीन दिन तक जयपुर शहर में राइजिंग राजस्थान के अतिथि शहर की खूबसूरती को निहारेंगे. ऐसे में बाजारों में दीवाली जैसी रौनक रहेगी. मेहमानों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत करें. जिससे वे अपने साथ जयपुर की मेहमानवाजी की खूबसूरत यादें साथ लेकर जाएं.
महापौर कुसुम यादन ने कहा कि हमारा जयपुर विश्व विरासत की सूची में भी शामिल है. लोग यहां की विरासत और संस्कृति को देखने दूर दूर से आते है. राइजिंग राजस्थान समिट से पहले ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोडी जा रही हैं.
बाजारों में दुकानों के उपर लिखें जाने नाम एकरूपता के साथ सफेद पट्टी पर काले रंग से ही लिखा जा रहा हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट समिट के दौरान जयपुर के बाजारों में निवेशकों के लिए विशेष स्वागत-सत्कार की व्यवस्था की गई है.
उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से साफा और पगड़ी पहनाकर किया जाएगा, वहीं उन्हें रबड़ी, घेवर-फीणी और जयपुर के खानपान का स्वाद भी चखाया जाएगा. साथ में अतिथियों को तीन दिन तक डिस्काउण्ट रेट पर खरीदारी कराने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि जयपुर के सभी बाजारों में खरीदारी करने वाले मेहमानों का दुपट्टा ओढ़ाकर व इलायची खिलाकर स्वागत किया जाएगा.
गौरतलब है कि सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस समिट को सफल बनाने के लिए न केवल सारा मंत्रिमंडल बल्कि पूरी सरकारी मशीनरी ने अपनी ताकत झोंक दी.
समिट में ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी निवेशक आएं और ज्यादा से ज्यादा राज्य में निवेश करें इसको लेकर मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमण्डल के कई सदस्यों, ब्यूरोक्रेट आदि ने देश-विदेश में घूमकर व्यापारियों से संपर्क किया.
बहरहाल, प्रदेश की भाजपा सरकार नें शुरुआती एक साल में ही राइजिंग राजस्थान के जरिए प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के प्रयास में कदम रखा है. राइजिंग राजस्थान इनवेस्ट समिट में आने वाले इन मेहमानों के जहन में राजधानी जयपुर की छवि साफ-स्वच्छ व सुंदर दिखे इसके लिए शहर में विकास के काम करवाए जा रहे हैं.
जगह-जगह सड़कों का नवीनीकरण, फुटपाथ-डिवाइडर सुधारने, रंग-रोगन, फुलवारी, रोशनी आदि कई काम किए. अब समय आ गया है कि इस मेहनत का परिणाम स्वरूप राज्य को क्या मिलता है.