REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता
Advertisement

REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता

REET2022 : कल रीट परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद फिर से मामले को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गयी है. 

REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता

REET2022 : 23 और 24 जुलाई को हुई रीट परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कल कुछ पेपर के खींचे गए फोटो वायरल हुए थे. जिसको लेकर नई बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने पेपर के बीच के कुछ पन्ने फाड़े थे और अपने साथ ले गया था.

हालांकि अभी तक किस सेंटर से अभ्यर्थी की तरफ से काम किया गया है ये खुलासा होना बाकी है. आपकों बता दें कि इस बार सेंटर से बाहर पेपर ले जाने की अनुमित नहीं थी. आपको बता दें कि रीट में पिछली बार हुई गलतियों से सबक लेकर सरकार-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रखा था.

fallback

इस बार ट्रेजरी से पेपर रवानगी से परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र वितरण तक पूरी प्रक्रिया की प्रशासन जीपीएस से ट्रैकिंग भी करायी थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा (रीट) में नकल को रोकने के लिए फुलप्रूफ तैयारी रखी थी.

fallback

लेकिन कल रीट परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद फिर से मामले को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल ये पेपर कई सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि मामले पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

Trending news