जयपुर में टीचर्स और प्रिंसिपल ने किया रैंप वॉक, स्किल्स को किया शोकेस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289323

जयपुर में टीचर्स और प्रिंसिपल ने किया रैंप वॉक, स्किल्स को किया शोकेस

परिधानों में सजे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी मॉडलिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

जयपुर में टीचर्स और प्रिंसिपल ने किया रैंप वॉक, स्किल्स को किया शोकेस

Jaipur : राजस्थान के जयपुर में सतरंगी रोशनी इंडो वेस्टर्न थीम पर तैयार कलेक्शन के साथ कॉर्पोरेशन मॉडल के साथ टीचर ने रैंप वॉक किया. कलेक्शन टीचर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था. जिससे कॉन्फिडेंस के साथ प्रिंसिपल और टीचर ने हाई हिल्स पर शोकेस हो सके.

मौका था ग्लोबल ऐजुकैटर्स फेस्ट 2022 का, कार्यक्रम आयोजक अर्चना सुराना ने बताया अनूठे फैशन शो में नामी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के प्राध्यापकों ने रैंप वॉक किया. छात्रों के बनाये गए परिधानों में सजे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी मॉडलिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

उभरते डिजाइनरों के तैयार किये गए 10 कलेक्शन
मिस्टिकल आर्कन, दी हॉफ रियलिटी, मेमॉयर, प्रील्यूड टू लिबर्टी, कनेक्शंस, मेटामॉरफोसिस, ब्रेकिंग फ्री, रेड वेलवेट, शैडो ऑफ़ थार और लास्टिंग इम्प्रैशन मंच पर प्रदर्शित किये गए. इन कलेक्शन में इंडियन और वेस्टर्न वेशभूषा शैली के उत्तम फ्यूज़न के साथ राजस्थानी ब्लॉक प्रिंट कला का विशेष उपयोग किया गया. जिससे पूरे कलेक्शन में एक जीवंतता आ गई.

रिपोर्टर- अनूप शर्मा

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

Trending news