Gold-Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव आज सोना 782 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी 3827 की बड़ी तेजी देखी जा रही है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में बुधवार को त्योहारी सीजन में जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. महानवमी के दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली. आपको बता दें कि 4 अक्टुबर को सोना 782 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी 3827 की बड़ी तेजी देखी जा रही है.
त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. क्योंकि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है.
साथ ही अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी की कीमतों में तेजी रही. इस तेजी के बाद सोना 51,000 रुपए और चांदी 61,000 रुपए के पार चला गया. हालांकि सोना अभी भी ऑलटाइम हाई से करीब 5000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 18000 रुपए प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना ( 782 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51,169 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला और 51,286 पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 299 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50387 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
वहीं बात अगर चांदी कि बात करें तो 3827 रुपए प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61144 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली. शाम को बाजार बंद होते हुए, 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51,286 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51,081 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46,978 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38,465 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30,002 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5031 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. ऐसे में जो लोग सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती