अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बेटा-बेटी एक समान विषय पोस्टर का विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1456454

अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बेटा-बेटी एक समान विषय पोस्टर का विमोचन

Jaipur News:अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि आज महिलाओं के प्रति सोच सकारात्मक रखने की जरूरत है.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बेटा-बेटी एक समान विषय पोस्टर का विमोचन

Jaipur: अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि आज महिलाओं के प्रति सोच सकारात्मक रखने की जरूरत है. यदि ऐसा होगा तो समाज का विकास संभव है. आज जब महिला हिंसा और उत्पीडन की खबरें सुनने को मिलती है तो मन विचलित हो जाता है.

समाज को अब बड़प्पन दिखाने की जरूरत है. महिला उत्पीडन रोकने के लिए आज भी सरकार को अभियान चलाने की जरूरत पड़ती है. जबकि आवश्यकता इस बात की है कि हर व्यक्ति अपनी मानसिकता में बदलाव लेकर आए. कार्यक्रम में उन्होंने विभाग की ओर से चलाई जा रही उड़ान योजना की सराहना करते हुए कहा कि उड़ान स्कीम पूरे देश में मॉडल बनने जा रही है. उन्होंने कार्यक्रम में बेटा-बेटी एक समान पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही महामारी कैलेंडर, कॉफी बुकलेट बिटिया के सपने आइए सोच बदलते हैं विषय पर बनी फिल्म बात पते की चुप्पी तोड़ा की वीडियो सीरीज भी लॉन्च की.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, भीलवाड़ा में 48 घंटे के लिए नेट बंद

Bikaner: बीकानेर कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने मारा थप्पड़ तो टंकी पर चढ़ा किसान

 

 

Trending news