त्योहारी सीजन में सोने की तस्करी के लिए तस्करों ने अपनाया ये तरीका, 523 ग्राम गोल्ड बरामद
Advertisement

त्योहारी सीजन में सोने की तस्करी के लिए तस्करों ने अपनाया ये तरीका, 523 ग्राम गोल्ड बरामद

यात्री के सामान में अवैध रूप से भारत लाया गया सोना बरामद हुआ. बता दें कि त्योहारी सीजन में सोना कीमतें उछाल पर है.

त्योहारी सीजन में सोने की तस्करी के लिए तस्करों ने अपनाया ये तरीका, 523 ग्राम गोल्ड बरामद

Jaipur: कस्टमर इंटेलिजेंस विंग ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है. शाहजहां से एयर अरबिया की फ्लाइट से आए यात्री से 523 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. 26 लाख रुपए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत के सोने की तस्करी पेस्ट के रूप में की जा रही थी.

यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टमर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की. यात्री के सामान में अवैध रूप से भारत लाया गया सोना बरामद हुआ. त्योहारी सीजन में सोना कीमतें उछाल पर है, साथ ही मांग में भी जबरदस्त तेजी है. इस बीच गोल्ड स्मगलिंग की संभावनाएं भी बढ़ी हुई है.

एतिहात के तौर पर अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर आ रहे संदिग्ध यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है. दीपावली के सीजन में खाड़ी देशों से भी आ रहे यात्री स्मगलिंग का सोना भारत में ला सकते हैं, ऐसे इनपुट अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मिले हुए हैं. आने वाले दिनों में कुछ बड़े एक्शन इस दिशा में दिख सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी

PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज

Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं डेट पर, सिंह के रिश्ते में आएगी दरार

Trending news