जयपुर: इन्वेस्ट से दूर, 'वेस्ट' से भरपूर, निवेश की अहम कड़ी उद्योग भवन बदबू से बेहाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231589

जयपुर: इन्वेस्ट से दूर, 'वेस्ट' से भरपूर, निवेश की अहम कड़ी उद्योग भवन बदबू से बेहाल

प्रदेश में इन्वेस्ट राजस्थान का सपना बुन रहे उद्योग भवन की सुनवाई राजधानी में ही नगर निगम नहीं कर रहा है. उद्योग विभाग के अधिकारी नगर निगम तक इस परेशानी को पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में उद्योग भवन में पैदल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंदे सीवरेज के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. 

जयपुर: इन्वेस्ट से दूर, 'वेस्ट' से भरपूर, निवेश की अहम कड़ी उद्योग भवन बदबू से बेहाल

Jaipur: प्रदेश के उद्योग महकमे के भीतर तो गंदगी और अव्यवस्थाओं का आलम है ही, अब मुख्य द्वार भी इसकी चपेट में आ गया है. हालात यह हो गए हैं कि उद्योग भवन इन्वेस्ट से दूर और वेस्ट से भरपूर नजर आ रहा है.

पिछले 3 दिनों से उद्योग भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बह रहा सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी इसकी हकीकत बयां कर रहा है. उद्योग भवन में उद्योग, रीको, बीआईपी, खनिज सहित कई विभागों और कंपनियों के मुख्यालय हैं. बड़ी संख्या में अफसरों की आवाजाही प्रतिदिन बनी रहती है लेकिन गंदे पानी से होकर भवन में प्रवेश कर रहे अफसरों की निगाह शायद इस पर नहीं है.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

प्रदेश में इन्वेस्ट राजस्थान का सपना बुन रहे उद्योग भवन की सुनवाई राजधानी में ही नगर निगम नहीं कर रहा है. उद्योग विभाग के अधिकारी नगर निगम तक इस परेशानी को पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में उद्योग भवन में पैदल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंदे सीवरेज के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. 

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news