मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलेक्टर्स और पुलिस अधिकारियों को 24 जुलाई से प्रस्तावित दो दिवसीय रीट परीक्षा के सुचारू संचालन निर्देश प्रदान किये.
Trending Photos
Jaipur: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलेक्टर्स और पुलिस अधिकारियों को 24 जुलाई से प्रस्तावित दो दिवसीय रीट परीक्षा के सुचारू संचालन निर्देश प्रदान किये. शर्मा ने सोमवार को रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी.
यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी
मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों के चुनाव व इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन को लेकर विशेष निर्देश प्रदान किए.
शर्मा ने कहा कि, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर एवं उदयपुर जिलों के कलेक्टर्स इन संभागीय मुख्यालयों पर 1 लाख अतिरिक्त परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देने की व्यवस्था करें। इससे अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले परीक्षार्थी निकट संभागीय मुख्यालय पर परीक्षा दे सकेंगे.
उन्होंने कलेक्टर्स को परीक्षा केन्द्रों के चुनाव में विश्वसनीय व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल करने के भी निर्देश प्रदान किए. शर्मा ने कहा कि, उन्हीं परीक्षा केन्द्रों का चुनाव किया जाए, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं पूर्व में आयोजित हो चुकी हों. उन्होंने परीक्षा के आयोजन में नियोजित किए जाने वाले पर्यवेक्षकों व अन्य स्टॉफ के समुचित प्रशिक्षण पर भी जोर दिया.
मुख्य सचिव ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्र को जिला मुख्यालय की सीमा में ही रखेंगे, ताकि परीक्षार्थियों का इन केन्द्रोंं तक सुगमता से आवागमन सुनिश्चित हो. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यालय से बाहर कोई भी परीक्षा केन्द्र नहीं रखा जायेगा.
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अभय कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें