चुनाव युद्ध की तरह है और ये युद्ध 2023 में ऐसा जीतने के लिए लड़ेंगे कि 50 सालों तक बीजेपी राजस्थान में अमर रहे- पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276057

चुनाव युद्ध की तरह है और ये युद्ध 2023 में ऐसा जीतने के लिए लड़ेंगे कि 50 सालों तक बीजेपी राजस्थान में अमर रहे- पूनिया


पूनिया ने कहा कि वागड़ में पांचवी कक्षा की बच्ची ने भी ये बताया कि आप द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन करने के लिए हमारे पास आए हैं. यह लोकतंत्र के प्रति लोगों का भरोसा और उस नेतृत्व पर भरोसा है कि यदि मोदी है तो मुमकिन है.

चुनाव युद्ध की तरह है और ये युद्ध 2023 में ऐसा जीतने के लिए लड़ेंगे कि 50 सालों तक बीजेपी राजस्थान में अमर रहे- पूनिया

Satish Poonia On Assembly Elections : बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ का संबोधन भी हुआ.

इस दौरान देश की पहली महिला आदिवासी श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा के सभी मोर्चों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेशभर से आभार पत्र लिखकर भेजे जा रहे हैं, इसी क्रम में ओबीसी मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे, अभिनंदन पत्र अभियान का डॉ. पूनियां ने आगाज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार पत्र लिखा.

पूनिया ने ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उदघाटन सत्र को संबोधित किया तो तरूण चुघ ने समापन सत्र को संबोधित किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

पूनिया ने कहा कि100 से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों को मुख्यधारा में जोड़कर इज्जत और स्वाभिमान देने का काम भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राजस्थान में करके दिखाया है. इसके लिए राजस्थान ओबीसी मोर्चा टीम को बधाई.

पूनिया ने कहा कि इस बात का गौरव भी है और प्रसन्नता भी है कि भारतीय जनसंघ का शुरू से ही नारा तो सबके विकास साथ था, जनसंघ ने ही सर्वव्यापी समाज की कल्पना की थी और उसी उदात्त भावना से जनसंघ आगे बढ़ा.

राजनीतिक तौर पर 3 सीटें मिली, लेकिन मित्रों पार्टी की नीति और नीयत स्पष्ट थी और यही कारण है इस देश पर 55 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस मात्र दो प्रदेशों में सिमट गई और 3 से शुरुआत होने वाली भाजपा आज 303 सीटों के साथ सत्ता के शिखर पर पहुंच गई है. पूनिया ने कहा कि हमने देश के उत्थान के लिए, विकास के लिए कभी वोट बैंक की राजनीति से समझौता नहीं किया.

उन्होंने कहा कि वे जिस वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा से लौटे हैं, तो कल्पना नहीं कर सकते थे, कि सुदूर आदिवासी क्षेत्र में कोई अनपढ़ महिला इस बात पर स्वाभिमान व्यक्त करेगी कि, हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनव एवं ऐतिहासिक फैसला किया है कि एक जनजाति समाज की महिला पहली बार लोकतंत्र के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर विराजी हैं. ये फैसले सामाजिक वर्गों में भरोसा पैदा करने वाले हैं.

पूनिया ने कहा कि वागड़ में पांचवी कक्षा की बच्ची ने भी ये बताया कि आप द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन करने के लिए हमारे पास आए हैं. यह लोकतंत्र के प्रति लोगों का भरोसा और उस नेतृत्व पर भरोसा है कि यदि मोदी है तो मुमकिन है.

पूनिया ने कहा कि इसलिए हम सब लोग मोर्चा के रूप में जब काम करते हैं तो अक्सर कहता हूं कि यदि पार्टी का झंडा जिस पर कमल का निशान बना हुआ है, मोर्चों की भूमिका झंडे में लगे हुए डंडे जैसी है, पार्टी को स्वाभिमान के साथ संभालने का काम कोई करता है तो वह मोर्चा करता है.

52 हजार बूथों में ऐसा कोई बूथ बचा नहीं जहां अन्य पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति सिपाही की तरह पार्टी के साथ खड़ा नहीं हुआ हो, क्योंकि चुनाव युद्ध की तरह है और यह युद्ध 2023 में सिर्फ जीतने के लिए लड़ेंगे और ऐसा जीतने के लिए लड़ेंगे कि आगे 50 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी अजर और अमर रहे, इसलिए सबसे पहला सबक और सीख यह है की कि इन 52 हजार बूथों तक अन्य पिछड़ा वर्ग की भूमिका मजबूती से हो, दूसरा इंटरनेट का सोशल मीडिया का जमाना है.

सोशल मीडिया दो धारी तलवार है, जिसका उपयोग भी है और अनुप्रयोग भी है. उपयोग दिन रात करेंगे उतना ही लाभ होगा. इसलिए मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियां, पार्टी के विचार, रीति-नीति इन सब कामों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए मजबूती से कार्य करें.

मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि यह देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम है, जिसमें लगभग 12 करोड किसानों को 1 लाख 90 हजार करोड़ पैसा सीधा उनके खाते में जमा हुआ है.

ओमप्रकाश भडाना ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने के लिए 200 पोस्टकार्ड सिंम्बोल में डाले और ओबीसी मोर्चा की तरफ से 20 हजार पोस्ट कार्ड प्रदेशभर में प्रेषित करने का संकल्प लिया गया है. इसी के साथ हर घर तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक हजार तिरंगे वितरित किये गए और एक लाख तिरंगा वितरित करने का लक्ष्य तय किया है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news