टोंक: सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, खराब हुईं फसलों का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390050

टोंक: सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, खराब हुईं फसलों का लिया जायजा

 पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और बारिश एवं अतिवृष्टि से नुकसान फसलों का जायजा लिया. साथ ही किसानों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. सचिन पायलट कई गावों के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

टोंक: सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, खराब हुईं फसलों का लिया जायजा

जयपुर: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और बारिश एवं अतिवृष्टि से नुकसान फसलों का जायजा लिया. साथ ही किसानों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. सचिन पायलट कई गावों के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बारिश और अतिवृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मदद दिलाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

उम्मीद है कि जल्द ही किसानों को राहत मिलेगी.उन्होंने आगे कहा कि टोंक जिले के साथ-साथ हाड़ोती के कोटा, झालावाड़,  बारा और बूंदी जिलों में भी अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इन क्षेत्रों में भी तत्काल गिरदावरी करावाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नुकसान की जानकारी के लिए तत्काल गिरदावरी कराई जाएगी और कोशिश होगी कि एसडीआरएफ के साथ ही बीमा कंपनी और अन्य किसी तरीके से किसानों की कैसे मदद की जाए इस पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार और कांग्रेस संगठन किसानों के साथ हैं और उनकी हम भरपूर मदद करेंगे. 

Trending news